जिसकी खुद की कोई गारंटी न हो, उनकी गारंटी कौन मानेगा,अमित शाह का सीएम गहलोत पर हमला-Video
Rajasthan के चुनावी समर में सभी दल अपनी ताकत झोंके हुए हैं वहां अब चुनाव प्रचार बंद हो गया है प्रचार के आखिरी दिन देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम गहलोत पर वार किया।
राजस्थान (Rajasthan) में चुनाव प्रचार का आज यानी 23 नवंबर को आखिरी दिन है। बता दें 25 नवंबर को राज्य में चुनाव होना है। इस दौरान टाइम्स नाउ नवभारत (Times Now Navbharat) से बातचीत में देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जिनकी खुद की कोई गारंटी न हो, उनकी गारंटी कौन मानेगा।
साथ ही अमित शाह ने कहा कि बड़े बहुमत के साथ BJP राज्य में जीतने जा रही है। सुनिए लाल डायरी पर गृहमंत्री ने क्या कुछ कहा ? इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा और राजसमंद के नाथद्वारा में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया।
राज्य में बीजेपी दिग्गजों ने किया प्रचार और रोड शो
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जयपुर में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया।
शाह जयपुर से निम्बाहेड़ा पहुंचे और पार्टी प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी के समर्थन में चार किलोमीटर लंबा रोड शो किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी भी सजे हुए खुले वाहन में शाह और कृपलानी के साथ मौजूद थे। निंबाहेड़ा में रोड शो माल गोदाम रोड, नेहरू पार्क, चंदन चौक, बस स्टैंड से होते हुए भैरों सिंह शेखावत सर्किल पर संपन्न हुआ।
नाथद्वारा में शाह ने पार्टी प्रत्याशी विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थन में रोड शो किया। जयपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में और एकनाथ शिंदे ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
20 साल का टीवी पत्रकारिता का अनुभव। झूठ , फरेब और तमाशे पर नहीं सिर्फ खबर पर नज़र। राजनीतिक खबरों पर ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited