Rajasthan Election: पैसे देकर छपवा रहे कांग्रेस की लहर वाली खबरें, पीएम मोदी का गहलोत पर आरोप
PM Modi Election Rally: राजस्थान के पाली में पीएम मोदी ने गहलोत को घेरा, बोले- पैसे देकर छपवा रहे कांग्रेस की लहर की खबरें...
मतदान की तारीख नजदीक आते ही पीएम मोदी ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है
मुख्य बातें
- अखबार में छपे कांग्रेस की लहर वाले विज्ञापन पर पीएम मोदी ने कसा तंज
- पीएम मोदी बोले- सीएम गहलोत और कांग्रेस पैसे देकर छपवा रही लहर की खबरें
- पीएम ने कहा- राजस्थान में प्रचंड बहुत से आ रही है भाजपा सरकार
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है। प्रधानमंत्री रोजाना राजस्थान में जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। सोमवार को राजस्थान के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाली पहुंचे। यहां आयोजित विशाल चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने मंच से राज्य की कानून व्यवस्था, महिला अपराध, भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत को निशाना बनाया तो आतंकी, दबंग और दंगाई के हौसले बढ़ाने के लिए कांग्रेस की सरकार को दोषी ठहराया है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत पर मीडिया को धमकाने का आरोप लगाया। पीएम ने आज के अखबारों में छपे कांग्रेस की लहर वाले विज्ञापन को बनाया निशाना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां के जादूगर सीएम ने मीडिया को धमकाना शुरू कर दिया है। इन्होंने लाल डायरी के पन्नों और गणपति प्लाजा के लॉकर्स से निकल रहे धन की खबरें मीडिया में छपने नहीं दी जा रही है। मीडिया को दबाकर के कांग्रेस की लहर की झूठी खबर पैसे देकर छपवाई जा रही है। ये खेल कर रहे हैं गहलोत जी। पीएम ने आगे कहा कि जिनकी नैया को जनता ने डुबाने का फैसला कर लिया है, वो कांग्रेस पैसे देकर लहर की फर्जी खबरें चलवा रही है।
पीएम बोले- राजस्थान में आ रही भाजपा सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से कहा कि पिछले कुछ दिनों से मैं राजस्थान में जहां जहां गया हूं, वहां एक स्वर में एक ही आवाज सुनाई दे रही है - जन जन की है यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार। कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में झोंक दिया। दंगों और आतंकी मानसिकता वालों के हौसले बुलंद हो गए। सौहार्द की इस धरा पर ऐसी-ऐसी घटनाएं हुईं, जिनके बारे में कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती। ऐसी विकृत मानसिकता वाली कांग्रेस को अच्छे से सबक सिखाना जरूरी है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा की बात
पीएम मोदी ने मंच से आम आदमी को राहत देने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की लूट का एक उदाहरण यहां पेट्रोल की कीमतें हैं। राजस्थान के पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भाजपा की सरकार है, वहां पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर मिलता है। लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार इन राज्यों से प्रति लीटर 12-13 रुपये महंगा पेट्रोल बेचती है। मैं आज राजस्थान को गारंटी देता हूं कि 3 दिसंबर को यहां भाजपा सरकार बनने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited