Rajasthan: क्या भाजपा ने तलाश लिया है वसुंधरा का विकल्प? समझिए राठौड़ के बयान के मायने
Rajasthan Assembly Election 2023: मोदी सरकार में मंत्री रहे भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दावा किया है कि राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नया नेतृत्व लाने की सोट रहे हैं। उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। वसुंधरा राजे के करीबी का टिकट काटकर राठौड़ को झोटवाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।
राजस्थान में वसुंधरा राजे को लग सकता है बड़ा झटका!
Rajasthan Chunav News: क्या इस बार राजस्थान चुनाव में वसुंधरा राजे का सिक्का नहीं चलेगा? ये सवाल इसलिए अहम हो जाता है, क्योंकि मोदी सरकार में मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ये दावा किया है कि राजस्थान में पीएम मोदी नया नेतृत्व लाने की सोच रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में नया नेतृत्व लाने की सोच रहे हैं ताकि राजस्थान भी उनके 'अमृत काल' मिशन में भागीदार बन सके।
राजस्थान में वसुंधरा राजे को लग सकता है बड़ा झटका!
पिछले कुछ दिनों से ये देखा जा रहा है कि वसुंधरा राजे को भाजपा की ओर से कोई खास तवज्जो नहीं दी जा रही है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा में वसुंधरा को शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद से ही ये संकेत मिलने लगे थे कि इस बार भाजपा वसुंधरा से इतर विचार कर रही है। हालांकि पीएम मोदी की रैली के दौरान वसुंधरा की उपस्थिति देखी गई, तो ऐसा लगा कि अब वसुंधरा की बात बन गई है। मगर जब भाजपा की पहली लिस्ट जारी हुई तो वसुंधरा के कई खास नेताओं को टिकट नहीं मिला, जो शायद उनके लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं होगी।
अब राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कर दिया ये बड़ा दावा
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उसमें राठौड़ को जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। जयपुर ग्रामीण से सांसद राठौड़ ने यह भी कहा कि मोदी ने देश में रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की है। राजस्थान की सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा और परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्यवर्धन ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में नया नेतृत्व लाने की सोच रहे हैं, क्योंकि राजस्थान जो इतने बरसों से पिछड़ा हुआ राज्य है... वह प्रधानमंत्री के 'अमृतकाल मिशन' में पूरा भागीदार बने और एक तरह से नेतृत्व करे।' राठौड़ ने कहा कि यहां का सक्षम युवा देश के साथ आगे बढ़े यही प्रधानमंत्री चाहते हैं।
राजपाल सिंह शेखावत का टिकट काटकर मिला मौका
झोटवाड़ा सीट से पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत के समर्थन में प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राठौड़ ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी को आगे बढ़ने का मौका देती है। उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि आज किसी को अवसर मिला है, कल किसी और को अवसर मिलेगा।' पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले शेखावत झोटवाड़ा सीट से टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जब भाजपा ने वहां से राठौड़ को मैदान में उतारा तो राजपाल के समर्थकों ने उन्हें टिकट देने की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
शेखावत का नाम लिए बिना राठौड़ ने कही ये बड़ी बात
भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति लेने के बाद 2013 में राजनीति में शामिल हुए पूर्व ओलंपियन राठौड़ ने कहा कि वह अपने सामने आने वाली चुनौती और पार्टी द्वारा दिए गए काम पर ध्यान केंद्रित रखेंगे। राठौड़ ने कहा, 'मैं मानता हूं कि भाजपा ही वो पार्टी है जो अवसर देती है आगे बढ़ने का। हो सकता है आज किसी को अवसर मिला है, कल किसी और को अवसर मिलेगा। ये भी भाजपा में ही संभव है कि अवसर मिल जाता है।' उन्होंने राजपाल शेखावत का नाम लिए बिना कहा, 'लेकिन अगर कोई सचिन पायलट (अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत का नेतृत्व करने वाले कांग्रेस नेता) की तरह अति महत्वाकांक्षी हो जायेगा तो बार बार अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारेगा।' राठौड़ का यह पहला विधानसभा चुनाव होगा।
राजस्थान में प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपा, राठौड़ का दावा
उन्होंने कहा, 'मुझे जो भी काम दिया जाता है, मैं उसे पूरी प्रतिबद्धता, अनुशासन और उच्च मानकों के साथ पूरा करता हूं। हर कोई मेरे खेल (शूटिंग) के स्तर को जानता है। आतंकवादी मेरे इलाके (जब वह सेना में थे) से गुजरने में तौबा-तौबा करते थे।' भाजपा नेता ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा और भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सुशासन देगी, महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाएगी और किसानों एवं युवाओं के मुद्दों का समाधान करेगी। उन्होंने कहा, 'हमें ऐसा माहौल बनाना है, जहां बहन-बेटियां रात में आभूषण पहनकर भी घूमें, तो किसी की हिम्मत उनकी तरफ देखने की न हो।' उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने केवल घोषणाएं कीं, जो जमीन पर नहीं उतरीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited