Rajasthan: क्या भाजपा ने तलाश लिया है वसुंधरा का विकल्प? समझिए राठौड़ के बयान के मायने

Rajasthan Assembly Election 2023: मोदी सरकार में मंत्री रहे भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दावा किया है कि राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नया नेतृत्व लाने की सोट रहे हैं। उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। वसुंधरा राजे के करीबी का टिकट काटकर राठौड़ को झोटवाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

राजस्थान में वसुंधरा राजे को लग सकता है बड़ा झटका!

Rajasthan Chunav News: क्या इस बार राजस्थान चुनाव में वसुंधरा राजे का सिक्का नहीं चलेगा? ये सवाल इसलिए अहम हो जाता है, क्योंकि मोदी सरकार में मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ये दावा किया है कि राजस्थान में पीएम मोदी नया नेतृत्व लाने की सोच रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में नया नेतृत्व लाने की सोच रहे हैं ताकि राजस्थान भी उनके 'अमृत काल' मिशन में भागीदार बन सके।

राजस्थान में वसुंधरा राजे को लग सकता है बड़ा झटका!

पिछले कुछ दिनों से ये देखा जा रहा है कि वसुंधरा राजे को भाजपा की ओर से कोई खास तवज्जो नहीं दी जा रही है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा में वसुंधरा को शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद से ही ये संकेत मिलने लगे थे कि इस बार भाजपा वसुंधरा से इतर विचार कर रही है। हालांकि पीएम मोदी की रैली के दौरान वसुंधरा की उपस्थिति देखी गई, तो ऐसा लगा कि अब वसुंधरा की बात बन गई है। मगर जब भाजपा की पहली लिस्ट जारी हुई तो वसुंधरा के कई खास नेताओं को टिकट नहीं मिला, जो शायद उनके लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं होगी।

अब राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कर दिया ये बड़ा दावा

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उसमें राठौड़ को जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। जयपुर ग्रामीण से सांसद राठौड़ ने यह भी कहा कि मोदी ने देश में रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की है। राजस्थान की सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा और परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्यवर्धन ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में नया नेतृत्व लाने की सोच रहे हैं, क्योंकि राजस्थान जो इतने बरसों से पिछड़ा हुआ राज्य है... वह प्रधानमंत्री के 'अमृतकाल मिशन' में पूरा भागीदार बने और एक तरह से नेतृत्व करे।' राठौड़ ने कहा कि यहां का सक्षम युवा देश के साथ आगे बढ़े यही प्रधानमंत्री चाहते हैं।

End Of Feed