Rajasthan Election: सीएम योगी का कमल खिलाने का आह्वान, 'बुलडोजर बाबा' की रैलियों में उमड़ी भीड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के चुनावी रण में कमल खिलाने का आह्वान किया, यूपी को दंगामुक्त कराने वाले बुलडोजर बाबा को भीलवाड़ा में सुनने-देखने 50 हजार से अधिक राजस्थानी उमड़े।

up cm yogi adityanath in bhilwara

यूपी के साथ ही राजस्थान के दिल में भी योगी आदित्यनाथ उतर गए

मुख्य बातें
  • यूपी के दंगाई नरक लोक की यात्रा पर चले गए, अब उन्हें मनुष्य लोक नहीं मिलने वालाः सीएम योगी
  • सीएम ने महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा, पन्ना धाय, महारानी पद्मिनी व मीराबाई को भी याद किया
  • आरोप लगाया कि कांग्रेस की पहचान है कर्फ्यू-दंगा, राजस्थान में बिक रहा सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल

यूपी के साथ ही राजस्थान के दिल में भी योगी आदित्यनाथ उतर गए। मंगलवार को चुनावी समर में कमल खिलाने का आह्वान करने पहुंचे सीएम योगी को देखने-सुनने छतों से लेकर रैलियों तक हजारों की भीड़ उमड़ी रही। भीलवाड़ा में योगी आदित्यनाथ की रैली में यह संख्या लगभग 50 हजार से अधिक की रही। वहीं बुलडोजर बाबा, योगी-योगी, देखो-देखो शेर आया की गूंज से अन्य रैलियां गूंजती रहीं।

योगी सरकार का बड़ी कंपनियों से करार, 30406 करोड़ के निवेश से 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

मंगलवार को सीएम ने पांच रैलियां कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। कांग्रेस लगातार सीएम योगी के निशाने पर रही। उन्होंने कहा कि विकास में बैरियर माफिया पांच वर्ष में यहां न जाने कहां से पैदा हो गए, जबकि उप्र के दंगाई नरक लोक की यात्रा पर गए हैं। अब उन्हें मनुष्य लोक नहीं मिलने वाला है।

यूपी में जब से भाजपा सरकार आई, अयोध्या में दीपोत्सव पर लाखों दीप जलते हैं

सीएम योगी ने डूंगरपुर से भाजपा उम्मीदवार बंशीलाल कटारा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में जबसे भाजपा सरकार आई, अयोध्या में दीपोत्सव पर लाखों दीप जलते हैं। राजस्थान पांच वर्ष से कराह रहा है, जबकि इससे पहले डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में विकास की नई राह पर बढ़ा था। सबसे महंगी बिजली व पेट्रोल-डीजल राजस्थान में मिल रहा है। मोदी जी किसी भी देश में जाते हैं, वहां के लोग पलक पावड़े बिछाकर स्वागत करते हैं। यह 142 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। अब आतंकी व उनके आकाओं के ठिकाने नष्ट किये जा रहे हैं। हम लोग मानवता को राह दिखाने का काम करते हैं, लेकिन किसी ने आंखें दिखाई तो आंख भी निकाल लेते हैं। कांग्रेस ने जनता को अभाव से त्रस्त किया था। कर्फ्यू-दंगा कांग्रेस की पहचान है।

नरक लोक की यात्रा पर गए हैं उत्तर प्रदेश के दंगाई

चित्तौड़गढ़ से भाजपा उम्मीदवार नरपत सिंह राजवी के लिए वोट मांगा। सीएम योगी ने चित्तौड़गढ़ व मेवाड़ की गौरवशाली परंपरा पर गर्व की अनुभूति कराया। बोले- इस धरती का सैकड़ों वर्ष से शौर्य व पराक्रम का इतिहास रहा है। सीएम ने महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा, पन्ना धाय, महारानी पद्मिनी व मीराबाई को याद किया। उन्होंने उदयसागर झील की भी चर्चा की। बोले- चेतक जैसे घोड़े के अंदर भी देवत्व का गुण पैदा हो गया था। आयोजन स्थल से दिख रहे चित्तौड़गढ़ किले की भी चर्चा की। सीएम ने कहाकि माफिया विकास में बैरियर हैं। यदि इच्छाशक्ति हो तो माफिया पनप नहीं पाएगा। राजस्थान में अनेक प्रकार के माफिया पैदा हो गए हैं, लेकिन उप्र के दंगाई नरक लोक की यात्रा पर गए हैं। उन्हें मनुष्य लोक नहीं मिलने वाला है। डबल इंजन बनने के बाद राजस्थान में भी माफियाराज समाप्त होगा।

कर्फ्यू यहां की प्रवृत्ति बन गई है

सीएम योगी की जनसभा शाहपुरा विधानसभा में भी हुई। यहां उम्मीदवार लालाराम बैरवा को जिताने व डबल इंजन सरकार बनवाने की अपील की। बोले कि जिस पार्टी को पूज्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त है, उसे जीत अवश्य मिलेगी। यहां सड़कों पर गड्ढे की शिकायत है। आर्थिक उन्नति, आस्था, गरीब कल्याण, पर्यटन को लेकर नहीं बल्कि यहां की सरकार भ्रष्टाचार व अपराध में नंबर एक पर है। कर्फ्यू यहां की प्रवृत्ति बन गई है। हर घऱ नल से मोदी जी ने शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर दी, लेकिन राजस्थान सरकार जमीनी धरातल पर इसे लागू करने में विफल है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लगातार चौथे वर्ष लाभ मिल रहा है। कांग्रेस को राम मंदिर का मुददा लटकाना था और हमें सुलझाना था।

देश धनी होगा तो प्रति व्यक्ति की आय बढ़ेगी

सीएम योगी ने भीलवाड़ा से विठ्ठलशंकर अवस्थी, सहाड़ा से लादूलाल पितलिया, मांडल से उदयलाल भड़ाना के लिए वोट मांगा। यहां राजस्थान के लगभग 50 हजार से अधिक लोग योगी आदित्यनाथ को सुनने पहुंचे। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों को पलायन और नौजवानों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रही है। यहां 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार फैलाया, मोदी जी ने डीबीटी व डिजिटल इंडिया के माध्यम से इस पर प्रभावी अंकुश लगाया। कांग्रेस के समय भारत दसवीं-बारहवीं अर्थव्यवस्था के रूप में माना जाता था। मोदी जी के नेतृत्व में करीब चार ट्रिलियन डॉलर का भारत बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। जल्द ही यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। देश धनी होगा तो प्रति व्यक्ति की आय बढ़ेगी। मोदी जी के नेतृत्व में यह कार्य हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited