Rajasthan Chunav: करणपुर सीट पर कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार, जानें कब होगा चुनाव

Karanpur Seat Chunav: राजस्थान के करणपुर सीट पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रूपिंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर मतदान पांच जनवरी को होना है। कांग्रेस उम्मीदवार और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

कांग्रेस ने रूपिंदर सिंह कुन्नर को करणपुर सीट से बनाया प्रत्याशी।

Rajasthan Chunav News: कांग्रेस ने राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट से रूपिंदर सिंह कुन्नर को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस आशय की सूचना बुधवार को जारी की है। इस सीट पर मतदान पांच जनवरी को होना है। कांग्रेस उम्मीदवार और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। पार्टी ने कुन्नर के बेटे रूपिंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे को बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रुपिंदर को उम्मीदवार घोषित किए जाने की सूचना सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुये लिखा, 'कांग्रेस पार्टी ने करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए रूपिंदर सिंह कुन्नर को प्रत्याशी के रूप में नामित किया है। पार्टी पूरी तरह तैयार है, आपको जीत की अग्रिम शुभकामनाएं।'

पांच जनवरी को इस सीट पर होगी वोटिंग

निर्वाचन आयोग के अनुसार, करणपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के अलावा 11 उम्मीदवार हैं। यहां केवल कांग्रेस प्रत्याशी को नामांकन करना है। नामांकन 19 दिसंबर तक जमा कराए जा सकते हैं। 20 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। मतदान पांच जनवरी को होगा और मतगणना आठ जनवरी को होगी।

End Of Feed