राजस्थान चुनाव की तारीख बदली, अब 23 की जगह 25 नवंबर को होगा मतदान

Rajasthan Election 2023: चुनाव आयोग ने राजस्थान चुनाव की ताीरखों में बदलाव किया है। अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान होंगे। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

राजस्थान चुनाव की तारीखों में बदलाव

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों में बतलाव किया है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नए कार्यक्रम के अनुसार, राजस्थान में अब 23 नंवबर की जगह 25 नवंबर को मतदान सम्पन्न होंगे। हालांकि, मतगणना की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

चुनाव आयोग ने बताया है कि पूर्व की भांति राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को ही सम्पन्न होगी। इस तीन अन्य चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे भी जारी होंगे।

क्यों किया गया मतदान की तारीखों में बदलाव

चुनाव आयोग ने कहा है कि तारीखों के ऐलान के बाद कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव की तारीख बदलाने की अपील की थी, क्योंकि इस दिन बड़े पैमाने पर शादियां और सामाजिक कार्यक्रम हैं। इसे देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख को 25 नवंबर शनिवार को कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि 23 नंवबर को मतदान के कारण जिससे बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है और विभिन्न लॉजिस्टिक मुद्दे हो सकते हैं। इससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती थी।

End Of Feed