Rajasthan by-election: सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, 64.82 प्रतिशत मतदान दर्ज

Rajasthan by election: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सभी सात निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार हरित थीम आधारित मतदान केंद्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त रखा गया। इससे आम लोगों में लोकतंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी फैला।

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म

Rajasthan by election: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। उपचुनाव के लिए बुधवार को सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अंतिम समय में मतदान में तेजी आई।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रामगढ़ में 71.45 प्रतिशत, खींवसर में 71.04 प्रतिशत, चौरासी में 68.55 प्रतिशत, सलूंबर में 64.19 प्रतिशत, झुंझुनूं में 61.8 प्रतिशत, देवली उनियारा में 60.61 प्रतिशत और दौसा में 55.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

नवीन महाजन ने कहा कि कई स्थानों पर नये मतदाताओं और युवाओं ने न केवल खुद मतदान किया, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया।पूरे दिन बुजुर्ग और महिला मतदाताओं ने भी चुनाव में भागीदारी और अपनी जिम्मेदारी के प्रति काफी उत्साह दिखाया।

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed