राजस्थान उपचुनाव नतीजे: इन सात सीटों पर घमासान, बीजेपी सबसे आगे, जानिए लेटेस्ट अपडेट

इस सात सीटों में 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी के खाते में सिर्फ सलूंबर सीट आई थी।

Rajasthan bypoll

राजस्थान उपचुनाव नतीजे

Rajasthan By-poll 2024 Results: राजस्थान की सात सीटों झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ में उपचुनाव के बाद आज इनके नतीजे आ रहे हैं। मुकाबला हमेशा की तरह कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए थे और इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी सबसे अधिक 5 सीटों पर आगे है।

सीटउम्मीदवारपार्टीनतीजे
झुंझुनूंराजेद्र भांभूबीजेपीजीत
दौसादीनदयाल कांग्रेसजीत
देवली-उनियाराराजेंद्र गुर्जर बीजेपीजीत
खींवसररेवंत राम डांगा बीजेपीजीत
चौरासी अनिल कुमार कटारा बीएपीजीत
सलूंबरशांता अमृतलाला मीणाबीजेपीजीत
रामगढ़सुखवंत सिंह बीजेपीजीत

2023 चुनाव का आंकड़ा

इस सात सीटों में 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी के खाते में सिर्फ सलूंबर सीट आई थी। वहीं, चौरासी सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी और खींवसर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने शेखावाटी की झुंझुनू सीट, दौसा, देवली-उनियारा और रामगढ़ सीटों पर कब्जा जमाया था। बीजेपी खाते में सिर्फ सलूंबर सीट आई थी। इस बार बीजेपी का लक्ष्य सीटों की संख्या बढ़ाना है।

झुंझुंनू सीट पर खास नजर रहेगी जहां कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला परिवार का काफी समय से कब्जा रहा है। 2008 से उनके पुत्र बृजेंद्र सिंह ओला लगातार यहां से विधायक बनते आ रहे हैं। इस बार उनके सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है। यहां कांग्रेस से अमित ओला, जबकि भाजपा के टिकट पर राजेंद्र भांबू चुनावी मैदान में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited