राजस्थान उपचुनाव नतीजे: इन सात सीटों पर घमासान, बीजेपी सबसे आगे, जानिए लेटेस्ट अपडेट

इस सात सीटों में 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी के खाते में सिर्फ सलूंबर सीट आई थी।

राजस्थान उपचुनाव नतीजे

Rajasthan By-poll 2024 Results: राजस्थान की सात सीटों झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ में उपचुनाव के बाद आज इनके नतीजे आ रहे हैं। मुकाबला हमेशा की तरह कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए थे और इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी सबसे अधिक 5 सीटों पर आगे है।

सीटउम्मीदवारपार्टीनतीजे
झुंझुनूंराजेद्र भांभूबीजेपीजीत
दौसादीनदयाल कांग्रेसजीत
देवली-उनियाराराजेंद्र गुर्जर बीजेपीजीत
खींवसररेवंत राम डांगा बीजेपीजीत
चौरासी अनिल कुमार कटारा बीएपीजीत
सलूंबरशांता अमृतलाला मीणाबीजेपीजीत
रामगढ़सुखवंत सिंह बीजेपीजीत

2023 चुनाव का आंकड़ा

इस सात सीटों में 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी के खाते में सिर्फ सलूंबर सीट आई थी। वहीं, चौरासी सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी और खींवसर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने शेखावाटी की झुंझुनू सीट, दौसा, देवली-उनियारा और रामगढ़ सीटों पर कब्जा जमाया था। बीजेपी खाते में सिर्फ सलूंबर सीट आई थी। इस बार बीजेपी का लक्ष्य सीटों की संख्या बढ़ाना है।

End of Article
अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed