Rajasthan Chunav Result 2023: टूटा अभेद किला! राजेंद्र रठौर और सतीश पुनिया के साथ बीडी कल्ला की भी हार

ECI Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के इन बड़े प्रत्याशियों को मिली करारी हार। राजेंद्र राठौर, सतीश पुनिया और बीडी कल्ला की हुई छुट्टी

राजेंद्र रठौर और सतीश पुनिया के साथ बीडी कल्ला की भी हार

ECI Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के इन बड़े प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है, जिसमे सबसे बड़े नामों में एक बीडी कल्ला भी है। इनके अलावा बीजेपी के राजेंद्र राठौर और सतीश पुनिया को भी हार का सामना करना पड़ा है।

कौन हैं बीडी कल्ला

बीडी यानी बुलाकी दास कल्ला राजस्थान के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पाट्री के राजनीतिज्ञ हैं। वो अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में डॉ बीडी कल्ला छठी बार बीकानेर पश्चिम सीट से विधायक बने थे। Assembly Constituency 13 - Bikaner West (Rajasthan) लेटेस्ट अपडेट की बात करें, तो इस बार वर्तमान राज्य शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का यह अभेद किला टूट गया है, वे हार गए हैं। इस सीट से JETHANAND VYAS को जीत मिली है।

कौन हैं सतीश पुनिया

सतीश पूनिया बीजेपी के तगड़े उम्मीदवारों में थे, वे आमेर विधानसभा सीट 2023 से खड़े थे, वे इतिहास दोहराने की कोशिश में थे, लेकिन यह बाजी कांग्रेस के प्रशांत शर्मा के हाथ में लगभग चली गई है। Rajasthan Chunav Result 2023! Assembly Constituency 47 - Amber (Rajasthan) लेटेस्ट अपडेट के तहत सतीश पुनिया की हार हुई है। इस सीट से भाजपा के JETHANAND VYAS को जीत मिली है।

End Of Feed