Rajasthan Election: विद्याधर नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार 'दीया कुमारी' क्या बीजेपी का सीएम फेस!

Diya Kumari Vidyadhar Nagar Election 2023 Profile: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विद्याधर नगर सीट विधानसभा सीट से दीया कुमारी को उतारा है वो राजसमंद संसदीय सीट सांसद हैं।

Diya Kumari Profile

दीया कुमारी इस चुनाव में विद्याधर नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं

Rajasthan Diya Kumari Vidyadhar Nagar Election 2023 Profile: राजस्थान में इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, गौर हो कि बीजेपी ने इस बार अपना CM फेस घोषित नहीं किया है, उसके लिए कई नामों की चर्चा है, उन्हीं में से एक हैं दीया कुमारी वो राजसमंद संसदीय सीट सांसद हैं और इस चुनाव में विद्याधर नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बन चुनावी रण में उतरी हैं।

बीजेपी को मिला महाराणा प्रताप के वंशज का साथ, विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से उतारा चुनाव मैदान में

दीया कुमारी भारत में ब्रिटिश राज के दौरान जयपुर रियासत के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं, दीया कुमारी का जन्म 30 जनवरी 1971 को एक प्रतिष्ठित भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसायी भवानी सिंह और पद्मिनी देवी के घर हुआ था, वह राजसमंद संसदीय सीट से भारतीय संसद की सदस्य और भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं, नरेंद्र सिंह से शादी के बाद कुमारी के तीन बच्चे हैं पर दिसंबर 2018 में विवाह तलाक के साथ समाप्त हो गया।

कई संपत्तियों, व्यवसायों, ट्रस्टों और स्कूलों का प्रबंधन करती हैं

कुमारी ने मॉडर्न स्कूल (नई दिल्ली) , जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल , जयपुर से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने लंदन में सजावटी कला का कोर्स किया। वह कई संपत्तियों, व्यवसायों, ट्रस्टों और स्कूलों का प्रबंधन करती हैं, जिनमें सिटी पैलेस, जयपुर भी शामिल है , जो उनका निवास भी है; जयगढ़ किला , आमेर और दो ट्रस्ट: महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट, जयपुर और जयगढ़ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट; दो स्कूल: द पैलेस स्कूल और महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल; और तीन होटल: जयपुर में राजमहल पैलेस, माउंट आबू में होटल जयपुर हाउस और जयपुर में होटल लाल महल पैलेस।

कुछ ऐसा रहा है दीया का राजनीतिक करियर

दीया कुमारी 10 सितंबर 2013 को जयपुर में एक रैली में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे की मौजूदगी में दो लाख लोगों की भीड़ के सामने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। उन्होंने 2013 के राजस्थान विधान सभा चुनाव में सवाई माधोपुर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और विधायक बनीं, 2019 में वह राजसमंद से लोकसभा के लिए संसद सदस्य के रूप में चुनी गईं ।

विद्याधर नगर सीट सबसे चर्चित सीटों में से एक

विद्याधर नगर सीट सबसे चर्चित सीटों में से एक है, दीया कुमारी का नाम बीजेपी से सीएम पद के दावेदारों में भी है, रिपोर्टों के मुताबिक दीया कुमारी को वसुंधरा राजे का विकल्प भी कहा जा रहा है, गौर हो कि राजस्थान की विद्याधर नगर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है, लगातार तीन बार यहां से भारतीय जनता पार्टी जीत चुकी है, 2008 में भैरव सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राज यहां से लगातार तीन बार जीत हासिल की है पर इस दफा बीजेपी ने उन्हें चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया है।

बीजेपी को अब तक इन तीनों वर्गों का वोट मिलता रहा है

2018 में हुए विधानसभा चुनाव में नरपत सिंह राजवी को करीब 95 हजार वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को करीब 64 हजार वोट मिले थे। विद्याधर नगर सीट पर सबसे अधिक 75 हजार राजपूत वोटर हैं, वहीं 70 हजार ब्राह्मण मतदाता हैं फिर वैश्य मतदाता हैं, बीजेपी को अब तक इन तीनों वर्गों का वोट मिलता रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited