राजस्थान चुनाव: 236 उम्मीदवारों का क्रिमिनल रिकॉर्ड, इस बार 651 करोड़पति मैदान में

पिछले चुनाव में 597 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में थे और इस बार यह संख्या बढ़कर 651 हो गई है, जो बताता है कि अपना भाग्य आजमाने उतरे उम्मीदवार पहले से ही अति समृद्ध हैं।

BJP Congress Rajasthan Election 2023

राजस्थान चुनाव 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चल रही चुनावी लड़ाई में एक एक खास बात देखी जा रही है, और ये है धनकुबरे उम्मीदवारों का प्रभुत्व। 1875 उम्मीदवारों के शपथपत्रों के आधार पर डेटा से पता चलता है कि छह उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति हैं। पिछले चुनाव में 597 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में थे और इस बार यह संख्या बढ़कर 651 हो गई है, जो बताता है कि अपना भाग्य आजमाने उतरे उम्मीदवार पहले से ही अति समृद्ध हैं।

राजनीतिक मंच पर आपराधिक रिकॉर्ड

इसके अलावा इस चुनाव में आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों की भी कमी नहीं है। हलफनामों के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि 1875 उम्मीदवारों में से 236 पर बलात्कार, महिलाओं पर हमला, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप हैं। इसके अलावा 326 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। पिछले चुनाव से इस चुनाव की तुलना करें तो गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की संख्या 195 (9%) से बढ़कर 236 (13%) हो गई है।

भाजपा-कांग्रेस से 80% से अधिक करोड़पति उम्मीदवार

दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस से 80% से अधिक करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रमुख दलों में भाजपा के 176 करोड़पति उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस 167 के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, भाजपा के 61 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, कांग्रेस के 47, बसपा के 12, आप के 18, बीटीपी के 2, आरएलपी के 28, सीपीआई (एम) के 13 उम्मीदवार आपराधिक रिकॉर्ड वाले हैं। हालांकि, इस मामले में आपराधिक रिकॉर्ड वाले 97 निर्दलीय उम्मीदवार सबसे आगे हैं।

रफीक मंडेलिया के पास 166 करोड़ की संपत्ति

उम्मीदवारों पर गौर करें तो चूरू से कांग्रेस के रफीक मंडेलिया 166 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। वहीं, नीम का थाना से बीजेपी के उम्मीदवार प्रेम सिंह बाजौर के पास 123 करोड़ रुपये की संपत्ति है और निंबाहेड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार उदयलाल आंजना के पास 122 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। वह गहलोत सरकार में सहकारिता मंत्री हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited