राजस्थान की मालपुरा सीट का रिजल्ट LIVE, इन प्रत्याशियों के बीच टक्कर, जानें हर अपडेट्स
राजस्थान के हाड़ौती संभाग में आने वाली मालपुरा सामान्य सीट है। इस सीट पर कई प्रत्याशी अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। इस सीट पर सभी की नजरें हैं। मालपुरा सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े लाइव अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे।
राजस्थान की मालपुरा सीट हाड़ौती संभाग में आती है। मालपुरा विधानसभा सीट सामान्य श्रेणी में है। मालपुरा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक एवं दिलचस्प है। चुनाव अभियान एवं प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। इस बार इस सीट पर ये उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं-
मालपुरा सीट पर 2023 के उम्मीदवार
कन्हैयालाल
घासी लाल चौधरी
जितेंद्र कुमार
नवीन कुमार जैन
गोपाल गुर्जर
मालपुरा सीट का 2018 का चुनाव रिजल्ट
2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। मालपुरा सीट पर BJP की तरफ से मुख्यमंत्री कन्हैयालाल उम्मीदवार थे। इस सीट पर उन्हें जीत मिली। BJP उम्मीदवार कन्हैयालाल को इस सीट पर 93237 वोट मिले और उन्होंने 29786 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस सीट पर कुल मतदाता 178970 थे। मालपुरा सीट पर अन्य प्रत्याशी नरेंद्र सिंह आमली, कल्याण सिंह कुरथल, गिरिराज सिंह खंगारोट, दुर्गा लाल, पूजा जांगिड़, प्रहलाद गुर्जर, रणवीर फलवान, राधेश्याम वैष्णव, शशिपाल झारोटिया, डॉ शिवदत्त शर्मा, सौरभ दीक्षित, जीतराम, पंकज दधीच, डॉ राम नरेश संध्या थे।
मालपुरा सीट पर 2013 के चुनाव नतीजे
वहीं, इसके पहले 2013 के विधानसभा चुनाव में मालपुरा सीट पर BJP उम्मीदवार कान्हिया लाल विजय को जीत मिली। इस सीट पर BJP प्रत्याशी को 76799 वोट मिले। उन्होंने 40221 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस सीट पर कुल मतदाता 155473 थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
BJP नेता अपने घर के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं- केजरीवाल का सनसनीखेज दावा, सबूत दे लिखा CEC को पत्र
दिल्ली चुनाव में RLP करेगी AAP को सपोर्ट, हनुमान बेनीवाल झाड़ू के लिए मांगेंगे वोट
Delhi Elections: 'शीशमहल आपदा फैलाने वालों का अड्डा'... BJP ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए किया ये सॉन्ग किया लॉन्च
अरविंद केजरीवाल ने पोस्टर शेयर कर विरोधियों को बताया निकम्मा, शोएब जमई ने AAP पर साधा निशाना; बोले- तिहाड़ की खिचड़ी खाकर आए हैं केजरीवाल
कालकाजी सीट पर इस बार आतिशी की मजबूत घेरेबंदी, BJP के बिधूड़ी, कांग्रेस की अलका लांबा से मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited