हम एकजुट होकर मैदान में उतरे, BJP पूरी तरह बिखरी हुई, राजस्थान में गरजीं प्रियंका गांधी

प्रियंका ने कहा कि अगर कोई धर्म या जाति के आधार पर वोट मांग रहा है तो इसका मतलब है कि वह काम के आधार पर वोट नहीं मांग सकता।

Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी वाड्रा

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी घमासान के बीच आज कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने केकड़ी (अजमेर) में जनसभा के दौरान कहा कि राजस्थान में हमारे सारे नेता-कार्यकर्ता एकजुट होकर रणभूमि में उतरे हैं, भाजपा पूरी तरह से बिखरी हुई पार्टी है। प्रियंका ने कहा कि अगर कोई धर्म या जाति के आधार पर वोट मांग रहा है तो इसका मतलब है कि वह काम के आधार पर वोट नहीं मांग सकता। बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सींचना भाजपा की नीति है।

खरगे का पीएम मोदी पर निशाना

वहीं, राजस्थान के अनूपगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमारे पीएम हर जगह उन क्षेत्रों में जा रहे हैं जहां चुनाव हैं। उन्होंने ऐसी बातें कहना बंद कर दिया है जो वो कहते थे। वह कहते थे कि विदेश से काला धन वापस लाकर सभी को 15 लाख रुपये दूंगा। उन्होंने कहा था कि हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां देंगे। अब 10 साल पूरे होने जा रहे हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करेगी। क्या ऐसा हुआ?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited