Rajasthan Election 2023 Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव में 70.00% वोटिंग, 3 दिसंबर को रिजल्ट
Rajasthan Election 2023 Voting Hindi News Updates:मतदान के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री गहलोत, केंद्रीय मंत्री शेखावत और कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री राजे और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी वोट डाला। गहलोत और शेखावत ने जोधपुर में, चौधरी ने बालोतरा में, राजे ने झालावाड़ में और पायलट ने जयपुर में वोट डाला।
Rajasthan Election 2023 Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव में 70.00% वोटिंग, 3 दिसंबर को रिजल्ट
Rajasthan Election 2023 Voting Hindi News Updates: उत्तर भारत के सूबे राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए फिलहाल मतदान खत्म हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सूबे में 70 फीसदी मतदान हुआ है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने जहां एक ओर दावे किए हैं कि इस बार कांग्रेस ही जीतेगी, जबकि दूसरी ओर बीजेपी की कैंडिडेट व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा है कि 'अंडर करंट' भाजपा के पक्ष में है। वैसे, राज्य में असल टक्कर सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में समझी जा रही है। यह चुनाव राज (सरकार) और 'रिवाज" बदलने की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ दशकों में परंपरागत रूप से राज्य में हर चुनाव में सरकार बदल जाती है...एक बार कांग्रेस, एक बार भाजपा। भाजपा को इस 'रिवाज' से बड़ी आस है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि इस बार यह 'रिवाज' बदलेगा और दोबारा उसकी सरकार बनेगी। राज्य की 200 विस सीटों में से 199 सीट पर वोटिंग हुई है।
Rajasthan Election 2023 Live Updates: 70 प्रतिशत मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, राजस्थान में रात 9 बजे तक 70.00% मतदान दर्ज किया गया।Rajasthan Election 2023 Live Updates: मतदान खत्म
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। अब मतदान कर्मी ईवीएम मशीनों को सील करके उन्हें मतगणना केंद्रों तक ले जाने लगे हैं।Rajasthan Election 2023 Live Updates: शाम पांच बजे तक मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक राजस्थान में 68.24% मतदान दर्ज किया गया।Rajasthan Election 2023 Live Updates: सीकर एसपी परिस देशमुख का पथराव पर बयान
फ़तेहपुर शेखावाटी में दो गुटों के बीच झड़प पर सीकर एसपी परिस देशमुख ने कहा- "हमें सूचना मिली कि एक गली में दो गुटों के बीच पथराव हुआ है। यहां मोबाइल पार्टी, SHO, CO और पुलिस पहुंची और स्थिति को पूरी तरह से संभाल लिया। नियंत्रण में है। मतदान में कोई बाधा नहीं आई है... 6 से 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है... CAPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) की टीमें तैनात हैं... शुरुआती तौर पर पता चला है कि दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर मौखिक झड़प हुई है। एक पुलिस जवान को मामूली चोटें आई हैं। जो भी जिम्मेदार हैं, हम उचित कार्रवाई करेंगे..."Rajasthan Election 2023 Live Updates: गहलोत आश्वस्त
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- "...हमें जनता का आशीर्वाद मिला है। फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी... कौन क्या कहता है, मुझे फर्क नहीं पड़ता..."Rajasthan Election 2023 Live Updates: पथराव पर क्या बोली पुलिस
सीकर में पथराव पर फतेहपुर डीएसपी रामप्रसाद ने कहा- ''कुछ लोगों के बीच आपसी झड़प के बाद पथराव हुआ है। कुछ को हिरासत में लिया गया है। हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। लेकिन यह जगह (झड़प की जगह) मतदान केंद्र से दूर है। मतदान में कोई बाधा नहीं है... जिन लोगों ने अभी तक वोट नहीं डाला है, उन्हें जाकर वोट करना चाहिए। सभी को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।"Rajasthan Election 2023 Live Updates: दोपहर 3 बजे तक कितना मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक राजस्थान में 55.63% मतदान दर्ज किया गया।Rajasthan Election 2023 Live Updates: फतेहपुर शेखावाटी में पथराव
राजस्थान के सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बोचीवाल भवन के पास पथराव की खबर है। भारी पुलिस तैनात.Rajasthan Election 2023 Live Updates: दोपहर एक बजे तक 40.27% मतदान
राजस्थान चुनाव: सुबह 11 बजे तक लगभग 25% मतदान
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है जहां पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 24.74 था। अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक कामां विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 38.56 फीसदी और तिजारा में 34.08 फीसदी मतदान हुआ। राज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 सीट पर मतदान हो रहा है। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।राजस्थान चुनाव: गहलोत-राजे ने डाला वोट, CM को दोबारा सरकार बनाने का भरोसा
दिग्गज कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए सरदारपुरा में अपना वोट डाला। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के तुरंत बाद अशोक गहलोत ने कहा, "कांग्रेस राजस्थान में सरकार बनाएगी...आज के बाद, वे (भाजपा) दिखाई नहीं देंगे।" उनके बेटे वैभव गहलोत ने कहा, "कांग्रेस द्वारा घोषित सात गारंटी मास्टरस्ट्रोक साबित होगी। रिवाज बदलेगा और कांग्रेस राज्य में सरकार दोहराएगी।" इस बीच वह 26 से 28 नवंबर तक तेलंगाना के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला और कहा, "लोग राजस्थान में एक नया राजनीतिक अध्याय लिखने के लिए मतदान करेंगे।"Rajasthan Election 2023 Live Updates: मोदी ने बड़ी संख्या में मतदान का किया आग्रह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के लोगों से मौजूदा विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान करने का आग्रह किया। एक्स पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, "राजस्थान विधानसभा के लिए आज वोट डाले जाएंगे। मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार मतदाताओं को मेरी शुभकामनाएं।'' 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान अभी चल रहा है। कांग्रेस लगातार दूसरे कार्यकाल की तलाश में है, जबकि भाजपा रेगिस्तानी राज्य में सबसे पुरानी पार्टी के शासन को खत्म करने की आकांक्षा रखती है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है।Rajasthan Election 2023 Live Updates: सरकार के खिलाफ ‘सत्ता विरोधी' लहर नहीं, फिर सरकार बनाएंगे: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ कोई ‘सत्ता विरोधी’ लहर नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी राज्य में फिर से सरकार बनाएगी। गहलोत ने जोधपुर में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान विकास के मुद्दों पर केंद्रित है, जबकि प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा उसके अन्य नेताओं ने अपने प्रचार में ‘भड़काऊ’ भाषा का इस्तेमाल किया। भाजपा नेताओं के चुनावी भाषणों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जनता समझ चुकी है। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस सरकार फिर से सत्ता में आएगी।’’ भाजपा द्वारा ‘लाल डायरी’ और अन्य मुद्दों पर केवल अशोक गहलोत को ही निशाना बनाए जाने के सवाल पर, उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इस बात से परेशान हैं कि वे खरीद-फरोख्त के तमाम प्रयासों के बावजूद राज्य की चुनी हुई सरकार नहीं गिरा सके। एक बर्खास्त मंत्री ने दावा किया था कि ‘‘लाल डायरी’’ में मुख्यमंत्री और कई नेताओं के अवैध वित्तीय लेनदेन दर्ज हैं। गहलोत ने कहा कि भाजपा नेताओं ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह अस्वीकार्य है।Rajasthan Election 2023 Live Updates: सुबह नौ बजे तक कहां कितना मतदान?
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को पहले दो घंटे में सुबह नौ बजे तक 9.77 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, ''राज्य में सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत 9.77 रहा।'' जयपुर जिले के कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 12.04 प्रतिशत मतदान हुआ जो जिले के 19 निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। सुबह नौ बजे तक शाहपुरा में 11.78 प्रतिशत, झोटवाड़ा में 11.28 प्रतिशत, चाकसू में 11.07 प्रतिशत और विराट नगर में 11.04 प्रतिशत (सभी जयपुर में) मतदान हुआ। एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक सुबह नौ बजे तक जयपुर जिले में सबसे कम मतदान बगरू में हुआ, जहां 7.86 प्रतिशत वोट पड़े। राज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। मतदान शाम छह बजे तक होगा।Rajasthan Election 2023 Live Updates: ‘अंडर करंट' भाजपा के पक्ष में: वसुंधरा राजे
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को भरोसा जताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत होगी और तीन दिसंबर को मतगणना के बाद ‘‘कमल खिलेगा।’’ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘‘अंडर करंट’’ संबंधी बयान पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, ‘‘मैं उनसे सहमत हूं। वास्तव में ‘अंडर करंट’ है लेकिन भाजपा के पक्ष में है। तीन दिसंबर को कमल खिलेगा।’’ इससे पहले गहलोत ने जोधपुर में कहा था कि ऐसा लगता है कि एक ‘‘अंडर करंट’’ है और राज्य में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी। राजे ने मतदाताओं, विशेषकर नये मतदाताओं से वोट डालने का आह्वान किया। राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 पर मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हुआ। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।Rajasthan Election 2023 Live Updates: लोकतंत्र के पर्व पर लोगों में उत्साह, मतदान केंद्रों पर लगी कतार
राजस्थान में विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह शुरू हो गये। हल्की सर्दी के बीच मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लगी रही और मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई। राज्य में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुये। मतदान केंद्रों पर पहुंचे युवाओं से लेकर महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। जयपुर के मालवीय नगर के नितिन पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने आए कॉलेज छात्र हिमांशु जायसवाल ने ‘ पीटीआई - भाषा’ से कहा, ‘‘सुबह छह बजे तैयार होकर मैंने दोस्तों को फोन किया और मतदान केंद्र पर पहुंचा ताकि हम सबसे पहले मतदान करें। ’’ अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी लोगों ने उत्साह दिखाया और बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकले। एक अन्य मतदाता जय सिंह ने कहा , ‘‘ यह लोकतंत्र का पर्व है और हम सभी को इसमें भाग लेना चाहिए। ’’ जमवारामगढ़ में तो एक मतदाता सुबह सात बजे से पहले मतदान केंद्र पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग विकास के लिए अपना वोट डालेंगे।Rajasthan Election 2023 Live Updates: सुबह नौ बजे तक 10.66% मतदान
रेगिस्तान का मतदाता आज राजस्थान के नेताओं का भाग्यविधाता बन रहा है। सुबह सात से बजे जारी वोटिंग के तहत सुबह नौ बजे तक 10.66% मतदान हुआ है।Rajasthan Election 2023 Live Updates: मतदाता ‘विकास की गारंटी' चुनें: कांग्रेस की अपील
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और ‘‘विकास की गारंटी’’ को चुनने की अपील की। खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "बचत, राहत, बढ़त और सपनों की ऊंची उड़ान, कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित जनता… चुनेगी केवल राजस्थान ! राजस्थान की जागरुक जनता को मालूम है कि उनका एक बहुमूल्य वोट उनकी ख़ुशहाली की गारंटी है।'' उन्होंने कहा, "महान वीरों की धरा व सामाजिक एकता के प्रतीक राजस्थान की जनता से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें। ये सोचें कि आपके सुधरते जीवन में कोई रुकावट न आए।"Rajasthan Election 2023 Live Updates: कांग्रेस और बीजेपी ने इन्हें बनाया मुद्दा
वैसे, असल टक्कर सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में है। कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभियान को मुख्यतः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के कामों, उसकी योजनाओं और कार्यक्रमों पर केंद्रित किया। कांग्रेस ने जहां घोषणा पत्र में सात महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की है। वहीं, भाजपा राज्य में अपराध, तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रही।Rajasthan Election 2023 Live Updates: 200 में से 199 सीट पर ही हो रहा है चुनाव, यह है वजह
राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, पर आज सिर्फ 199 सीटों पर ही मतदान हो रहा है। दरअसल, करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था, जिसके चलते वहां वोटिंग नहीं हो रही है।Rajasthan Election 2023 Live Updates: राजस्थान में कांग्रेस की जीत पर है भरोसा- खड़गे
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने एलबी नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार को उखाड़ फेंकने का आग्रह भी किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राजस्थान में कल मतदान होगा। हम उसे जीत रहे हैं। हम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी जीत रहे हैं।’’Rajasthan Election 2023 Live Updates: मोदी-शाह पर कटाक्ष, बोले गहलोत- जनता ‘राजस्थानी' के लिए मतदान करे
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दो 'गुजराती' राजस्थान में घूम रहे हैं, इसलिए उनकी जनता से अपील है कि वह एक 'राजस्थानी' के लिए मतदान करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अच्छा काम किया है इसलिए चुनाव के बाद दोबारा सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 'अंडर करंट' चल रही है और इसकी वजह से कांग्रेस जीतेगी। गहलोत ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘दो गुजराती घूम रहे हैं और मैं राजस्थानी हूं। मै कहां जाऊंगा? मैं तो राजस्थान वासियों के पास जाऊंगा। मेरे लिये तो राजस्थान वासी ही सब कुछ हैं। इसलिये मैं राजस्थान वासियों से कहूंगा कि वे मुझे जिताएं।’’Rajasthan Election 2023 Live Updates: सुरक्षा के सख्त प्रबंध
मतदान प्रक्रिया सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं जिनमें राजस्थान पुलिस के 70 हजार से अधिक जवान, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड, दो हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड, अन्य राज्यों (उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश) के 15 हजार होमगार्ड और आरएसी की 120 कंपनियां शामिल हैं।Rajasthan Election 2023 Live Updates: 51,507 मतदान केंद्र
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर कुल 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कुल 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं।उन्होंने बताया कि कुल 26,393 मतदान केन्द्रों से सजीव ‘वेबकास्टिंग’ होगी। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी। प्रदेशभर में 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें (रिजर्व सहित) मतदान कार्य में उपयोग में लाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 6,287 ‘माइक्रो आब्जर्वर’ और 6247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान कराएंगे। 7960 महिला मतदानकर्मी महिला प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर एवं 796 दिव्यांग चुनावकर्मी दिव्यांग प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर कमान संभालेंगे।Rajasthan Election 2023 Live Updates: भाजपा के प्रमुख नेता
भाजपा के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया तथा सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ व किरोड़ी लाल मीणा मैदान हैं।UP BY Election: BSP की फिर हुई हार, सपा ने लगाया 'वोट कटवा' होने का आरोप
फडणवीस बोले- MVA ने मुझे और मेरी पार्टी को निशाना बनाया, लोगों को यह पसंद नहीं आया
Maharashtra Result: 'संतों का श्राप-सूपड़ा साफ', महाराष्ट्र में करारी हार पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तंज
CM विष्णुदेव साय ने विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत पर दी बधाई, कांग्रेस पर साधा निशाना
Kundarki Seat: यूपी की कुंदरकी सीट का नतीजा चौंकाता है, 60 फीसदी मुस्लिम वोटर्स वाली सीट पर BJP की शानदार जीत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited