राजस्थान के रण में PM मोदी ने 14 तो गृहमंत्री अमित शाह ने की 11 सभाएं, डिमांड में रहे CM योगी

Rajasthan Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 14 आमसभाएं, 2 रोड शो, 01 मंदिर दर्शन कार्यक्रम किए। कुल 17 कार्यक्रमों की मदद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 122 विधानसभाओं तक पहुंचे और लोगों से कमल खिलाने की अपील की।

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Rajasthan Elections 2023: 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राजस्थान में इस समय अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार है और विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतरी। बीजेपी ने एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र के दिग्गज नेताओं, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिन रात राजस्थान में लगाया, वहीं दूसरी तरफ, भाजपा ने बूथ स्तर और शक्ति केंद्रों तक माइक्रो मैनेंजमेंट किया है, वहीं वोटर को घर से निकालने के लिए पन्ना प्रमुख तक नियुक्त किए। भाजपा चाहती है कि 3 दिसंबर को जब परिणाम आए तो पूरे राजस्थान में कमल खिले और भगवा नजर आए। भाजपा ने बूथ जीता, चुनाव जीता का ध्येय लेकर इस इलेक्शन में माइक्रो मैनेजमेंट किया।

पीएम मोदी ने लगाई पूरी ताकत

देशभर के तमाम नेताओं ने राजस्थान की अलग अलग विधानसभा सीटों पर जाकर पार्टी की जीत के लिए मजबूत किलेबंदी की। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में मोर्चा संभाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियमित रूप से राजस्थान में जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 14 आमसभाएं, 2 रोड शो, 01 मंदिर दर्शन कार्यक्रम किए। कुल 17 कार्यक्रमों की मदद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 122 विधानसभाओं तक पहुंचे और लोगों से कमल खिलाने की अपील की।

अमित शाह और जेपी नड्डा की कितनी सभाएं

गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के रण में कुल 11 आम सभाएं, 03 रोड शो और 01 प्रेस कांफ्रेंस का कार्यक्रम किया। अमित शाह ने राजस्थान में कुल 15 कार्यक्रम किए और वह कुल 18 विधानसभाओं तक पहुंचे। वहीं पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुल 10 आम सभाएं, 02 रोड शो और 01 संगठनात्मक बैठक की। जेपी नड्डा ने राजस्थान चुनाव में कुल 13 कार्यक्रम किए और 14 विधानसभाओं तक पहुंचे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुल 35 विजय संकल्प सभाएं कीं।

विधानसभा चुनावों में योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड

राजस्थान विधानसभा चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड नजर आई। सीएम योगी ने राजस्थान के रण में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया। उन्होंने जगह जगह सभाएं और रोड शो कर कमल खिलाने की अपील की। सभाओं और रोड शो में सीएम योगी की झलक पाने को लोग बेताब नजर आए। योगी आदित्यनाथ ने एक दिन में पांच पांच सभाएं कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited