Rajasthan Chunav Exit Poll 2023: टाइम्‍स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल का BJP नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने किया स्‍वागत, 130 सीटें जीतने का दावा

Rajasthan Election Chunav Exit Poll Result 2023 of Times Now, ABP News, News 18 India, India TV, Aaj Tak, Republic TV, India Today: टाइम्स नाउ नवभारत और ETG के एग्जिट पोल व सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 108 से 128 सीटें जबकि कांग्रेस को 56 से 72 सीटें मिलती दिख रही हैं।

​rajasthan vidhan sabha, rajasthan election exit poll, rajasthan election exit poll 2023, rajasthan exit poll result, exit poll of rajasthan, rajasthan vidhan sabha election 2023, Rajasthan vidhan sabha chunav, Rajasthan chunav exit poll 2023, exit poll Rajasthan 2023, Rajasthan vidhan sabha chunav exit poll, Rajasthan vidhan sabha chunav result, Rajasthan vidhan sabha chunav result 2023, Rajasthan vidhan sabha chunav exit poll 2023, Rajasthan vidhan sabha exit poll result 2023, Rajasthan chunav result, Rajasthan chunav exit poll

राजस्‍थान चुनाव एग्जिट पोल।

Rajasthan Election Chunav Exit Poll Result 2023: राजस्‍थान में संपन्‍न हुए विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे 2023 आ चुके हैं। टाइम्स नाउ नवभारत और ETG के एग्जिट पोल व सर्वे के मुताबिक, राजस्‍थान में इस बार सत्‍ता पलट होते हुए नजर आ रहा है। दरअसल, ETG के एग्जिट पोल में कांग्रेस को झटका और BJP लौटती दिख रही है। राजस्‍थान चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को 108 से 128 सीटें जबकि कांग्रेस को 56 से 72 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं अन्य के खाते में 13-21 सीटें जाती दिख रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने एग्जिट पोल का स्वागत किया।

एग्जिट पोल पर बोले राजेंद्र सिंह

ईटीजी एग्जिट पोल ने जैसे ही राजस्‍थान विधानसभा चुनाव के आंकड़े प्रस्‍तुत किए वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने आंकड़ों को एकदम सही करार देते हुए कहा कि, 'टाइम्स नाउ नवभारत 128 सीटें मिलने तक दिखा रहा है और हम भी करीब 130 की बात कर रहे हैं। इस बार जनता ने गारंटी और योजनाओं के झूठे दिलासे को दरकिनार किया है। 48 घंटे बाद यह सारे आंकड़े हकीकत में तब्दील होते नजर आएंगे। हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।'

वोटिंग का रिकॉर्ड टूटा था

राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान मतदाताओं ने बंपर वोटिंग कर पिछले कई दशक के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बता दें कि इस बार प्रदेश में 75.45 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं, निर्वाचन विभा ने आंकड़े जारी करते हुए बताया था कि, 75.45 फीसदी वोट दर्ज हुए। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, इस बार कांग्रेस और बीजेपी के मध्‍य कड़ी टक्‍कर होती नजर आ रही है। वहीं, कुछ लोगों ने ये भी बताया कि राजस्‍थान में प्रतिवर्ष सत्‍ता परिवर्तित होने का रिवाज है। जहां एक ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी सरकार बनाने का आत्‍मविश्‍वास है तो वहीं भाजपा एग्जिट पोल में पांच साल के बाद सत्‍ता वापसी करते हुए दिख रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited