उदयपुर में बोले पीएम मोदी- आतंकियों के साथ सहानुभूति रखती है कांग्रेस सरकार, उठाया हिंदुओं के पलायन का मुद्दा

Rajasthan Election: पीएम मोदी ने कहा, मेवाड़ की माटी भारत माता के मस्तक पर तिलक की तरह है लेकिन इस धरती को जब-जब कांग्रेस की नजर लगी है, तब-तब इसके स्वाभिमान को चोट पहुंची है।

उदयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Rajasthan Election: राजस्थान के चुनावी रण में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। पीएम ने संबोधन की शुरुआत में कहा कि उदयपुर की जनसभा में जनसैलाब को देखकर ऐसा लग रहा है कि लोगों ने राजस्थान में कमल खिलाने का मन बना लिया है। आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन। उदयपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की विरास, संस्कृति और इतिहास की गाथा मेवाड़ के बिना पूरी नहीं हो सकती। मेवाड़ की माटी भारत माता के मस्तक पर तिलक की तरह है लेकिन इस धरती को जब-जब कांग्रेस की नजर लगी है, तब-तब इसके स्वाभिमान को चोट पहुंची है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति ने राजस्थान की संस्कृति, राजस्थान की विरासत, राजस्थान के गौरव को खतरे में डाल दिया है। जैसे हालात राजस्थान में पहले कभी नहीं बने, वो पिछले पांच साल में हमने देखे हैं। किसने सोचा था कि राजस्थान में कभी रामनवमी की शोभायात्रा और कांवड़ यात्रा पर भी प्रतिबंध लग सकता है। लेकिन ये पाप कांग्रेस सरकार ने किया।

कांग्रेस की सरकार में राजस्थान के लोगों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली वारदातें हो रही हैं। उदयपुर में कन्हैयालाल जी के साथ आतंकी घटना कांग्रेस सरकार पर बहुत बड़ा दाग है। ऐसी जघन्य वारदात उदयपुर में इसलिए हुई क्योंकि यहां आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली कांग्रेस की सरकार है। आज यहां कांग्रेस सरकार है, इसलिए PFI जैसे आतंकी संगठन बेखौफ होकर रैलियां निकालते हैं। आतंकियों की हमदर्द कांग्रेस सरकार राजस्थान को तबाह करके मानेगी।

End Of Feed