Rajasthan Election: राजस्थान में बंपर मतदान पर संकट, वोटिंग वाले दिन 50 हजार से ज्यादा शादियां संभव

Rajasthan Election: राजस्थान में 23 नवंबर को देवउठावनी एकादशी के शुभ अवसर पर 50,000 से अधिक शादियां होने की संभावना है और विधानसभा चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार इसी दिन मतदान भी होगा।

राजस्थान में वोटिंग के दिन जमकर शादियां (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)

Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। आचार संहिता लागू हो चुका है, लेकिन तारीखों के ऐलान के साथ ही एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि राजस्थान में इस बार बंपर वोटिंग होगी कि नहीं? क्योंकि इस दिन राजस्थान में 50 हजार से ज्यादा शादियां हो सकती है। जब इतनी बड़ी मात्रा में शादियां होगी तो इसका प्रभाव वोटिंग पर जरूर पड़ेगा।

देवउठावनी एकादशी के दिन वोटिंग

राजस्थान में 23 नवंबर को देवउठावनी एकादशी के शुभ अवसर पर 50,000 से अधिक शादियां होने की संभावना है और विधानसभा चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार इसी दिन मतदान भी होगा। शादी विवाह के व्यापार से जुड़े लोगो के अनुसार देवउठावनी एकादशी के पावन पर्व पर प्रदेश में 50 हजार से अधिक शादियां होने की संभावना है। देवउठावनी एकादाशी के दिन को शादियों के लिए सबसे पसंदीदा अवसर माना जाता है। यह शादी के मौसम की शुरुआत का भी प्रतीक है।
End Of Feed