Rajasthan Elections 2023: आ गई कैंडिडेट्स की छठी लिस्ट, महेश जोशी का पत्ता कट; देखें- कहां से किसे मिला टिकट
Rajasthan Elections 2023: पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, जयपुर की हवा महल विधानसभा सीट से तिवाड़ी को टिकट दिया गया है। वह पार्टी की जयपुर शहर इकाई के अध्यक्ष हैं, जबकि महेश जोशी इस सीट से मौजूदा विधायक हैं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार (चार नवंबर, 2023) को अपने कैंडिडेट्स की छठी लिस्ट जारी की, जिसमें सबसे प्रमुख नाम आर आर तिवाड़ी का है। उन्हें सूबे के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी की जगह पर हवा महल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, जयपुर की हवा महल विधानसभा सीट से तिवाड़ी को टिकट दिया गया है। वह पार्टी की जयपुर शहर इकाई के अध्यक्ष हैं, जबकि महेश जोशी इस सीट से मौजूदा विधायक हैं।
वैसे, इस सूची में कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल का नाम भी नहीं है। उनके टिकट को लेकर भी संशय की स्थिति फिलहाल बनी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले धारीवाल और जोशी वे दो प्रमुख नेता हैं, जिन्हें 2022 में कांग्रेस विधायक दल की बैठक से अलग एक समानांतर बैठक बुलाने का जिम्मेदार माना जाता है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने इसे अनुशासनहीनता बताया था।
कांग्रेस उम्मीदवारों की छठी सूची में युवा कांग्रेस के नेता अभिमन्यु पूनिया का नाम शामिल है, जिन्हें संगरिया विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, जोधपुर की सूरसागर विधानसभा सीट से शहजाद खान छंगनी को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने भरतपुर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के लिए छोड़ दी है। पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 178 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी- रमेश बिधूड़ी पर भड़के अरविंद केजरीवाल, आतिशी पर दिया है विवादित बयान
क्या रमेश बिधूड़ी की 'बदजुबानी' दिल्ली चुनाव में भाजपा को ले डूबेगी?
जनता दर्शन के लिए खोला जाए 'शीशमहल', CM आतिशी को चिट्ठी लिखकर भाजपा नेता ने की ये मांग
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली को ‘‘आप-दा’’ से मुक्ति दिलाने का आह्वान, BJP की ‘परिवर्तन रैली’ में पीएम मोदी ने कही ये 5 बड़ी बात
वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के AAP के आरोपों में कितना दम? चुनाव आयोग ने कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited