Rajasthan Elections 2023: 'छोड़िए किसने क्या कहा...', वोटिंग के बीच बोले सचिन पायलट- रिवाज बदलने का मिजाज इस बार

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में कांग्रेस को 200 विधानसभा सीटों में से 156 सीटें मिलने के दावे पर सचिन पायलट ने कहा, "मैं आंकड़ों में कभी जाता नहीं हूं, मगर सरकार बनाने के लिए जो नंबर चाहिए उसके साथ लोगों का आशीर्वाद हमें मिलेगा।"

राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट। (फाइल)

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने दावा किया है कि सूबे इस बार लोगों का मिजाज रिवाज बदलने वाला लग रहा है। उन्होंने इसके साथ ही पुरानी बात को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने और अभी पर ध्यान देने पर जोर दिया। दो टूक कहा कि छोड़ दीजिए कि किसने क्या कहा...जनता समझदार और संजीदा होती है और वह सही फैसला करती है।

शनिवार (25 नवंबर, 2023) को मतदान के बीच समाचार एजेंसी एएनआई को उन्होंने बताया- हर चुनाव अलग होता है। हर सूबा अलग होता है। मुझे पूरा यकीन है कि यहां के लोगों का मिजाज इस बार रिवाज बदलने का रहेगा। लोग चाहते हैं कि जो काम कर के दिखाते हैं, अपनी बात पर प्रतिबद्ध रहते हैं और जिनके पास विजन है...उन दलों और पार्टियों को मौका मिलता है। ऐसे में कांग्रेस को दोबारा मौका मिलेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बीजेपी की कैंडिडेट वसुंधरा राजे के बयानों को लेकर पूछे जाने पर पायलट दो टूक बोले, "अब छोड़िए न कि किसने क्या कहा...जनता का निर्णय हमेशा सही होता है। पब्लिक से ज्यादा समझदार और संजीदा न तो नेता होता है और न ही पत्रकार। ऐसे में पब्लिक पर छोड़ देना चाहिए। वह कांग्रेस के कामों को देखते हुए अपना वोट डालेगी।"

End Of Feed