आपने नरेंद्र मोदी को किसी किसान-मजदूर के साथ देखा है? राजस्थान में राहुल गांधी ने बोला भाजपा पर हमला

Rajasthan Elections: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हवाई जहाज में अमेरिका की यात्रा करते हुए देख सकते हैं। वे सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलते हुए दिखेंगे। उनकी तस्वीर अडानी के साथ दिखेगी। वे उनसे ऐसे मिलते हैं जैसे दो मित्र मिल रहे हों।

राहुल गांधी

Rajasthan Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। यहां 25 नंवबर को वोटिंग होना है। इसी के साथ कांग्रेस-भाजपा के बीच हमले तेज हो गए हैं। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के नोहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के मजदूरों और किसानों को मूर्ख समझते हैं।

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 12,000 करोड़ रुपये के हवाई जहाज और 12 करोड़ रुपये की कार में यात्रा करते हैं। पिछले 10 वर्षों में, क्या आपने पीएम मोदी को किसी किसान या मजदूर या छोटे के साथ देखा है? क्या आपने पीएम मोदी को किसी छोटे दुकानदार का हाथ पकड़े देखा है? राहुल गांधी ने कहा, वो नहीं दिखेंगे, क्योंकि वे किसानों और मजदूरों को मूर्ख समझते हैं।

बाइडन और अडानी के साथ दिखते हैं पीएम मोदी

राहुल गांधी ने कहा, आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हवाई जहाज में अमेरिका की यात्रा करते हुए देख सकते हैं। वे सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलते हुए दिखेंगे। उनकी तस्वीर अडानी के साथ दिखेगी। वे उनसे ऐसे मिलते हैं जैसे दो मित्र मिल रहे हों। इसी के साथ राहुल गांधी ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, मैंने जातिगत जनगणना की बात बोली, संसद में मैंने कहा देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए। किसी ने इसका जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, इस देश में ओबीसी वर्ग के कितने लोग हैं, कोई नहीं बता सकता। इसका कारण है कि आपको आपकी सच्ची जनसंख्या, सच्ची आबादी नहीं बताना चाहते हैं। उन्होंने कहा, कम से कम ओबीसी की आबादी इस देश में 50 प्रतिशत है।

End Of Feed