'वादे पूरे होंगे, ये मोदी की भी गारंटी', गहलोत पर PM का तंज- कुछ खुद को कहते जादूगर, जनता कह रही...तीन दिसंबर कांग्रेस छूमंतर

Rajasthan Elections 2023: मोदी के मुताबिक, कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगा और अपराध के मामले में अग्रणी बना दिया है। यही वजह है कि राजस्थान कह रहा है कि जादूगर को वोट नहीं मिलेंगे। कांग्रेस सरकार जहां-जहां बनती है वहां-वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं।

भरतपुर में आयोजित जन सभा में अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी।

Rajasthan Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि सूबे में कुछ लोग खुद को जादूगर कहते हैं, पर अब जनता कह रही है कि "तीन दिसंबर, कांग्रेस छूमंतर"। शनिवार (18 नवंबर, 2023) को पीएम ने बातें चुनावी राज्य से भरतपुर में कहीं। जन सभा के दौरान मंच से वह यह भी बोले कि उनकी पार्टी की ओर से किए गए वादे पूरे होंगे...ये मोदी की भी गारंटी है।

कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कहा- राजस्थान में भाजपा ने जो वादे किए हैं, इन्हें पूरा करने के लिए हम जी जान लगा देंगे। आपसे किए गये ये वादे जरूर पूरे होंगे यह मोदी की भी गारंटी है। कुछ लोग यहां खुद को जादुगर कहते हैं। अब राजस्थान की जनता कह रही है-तीन दिसंबर कांग्रेस छूमंतर।

मोदी के मुताबिक, कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगा और अपराध के मामले में अग्रणी बना दिया है। यही वजह है कि राजस्थान कह रहा है कि जादूगर को वोट नहीं मिलेंगे। कांग्रेस सरकार जहां-जहां बनती है वहां-वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है। कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। सुनिए, पीएम का पूरा संबोधनः

End Of Feed