Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 : 13 सीटें 152 उम्मीदवार, कब वोटिंग, कैसे डाउनलोड होगी वोटर पर्ची ; यहां है डिटेल्स पिटारा

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Polling Date, Dusre Chanran ka Matdan kendra, Voter id Card Download, Sechdule in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। इस चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान होने हैं।आइये जानते हैं सभी 13 सीटों के प्रमुख उम्मीदवार कौन-कौन हैं? और आप बिना आईडी कैसे वोट डाल सकते हैं। इसके अलावा आपको वोटर पर्ची कहां से मिलेगी ये सारी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी?

राजस्थान चुनाव

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Polling Schdule in Hindi: राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल यानी शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद हैं। अधिकारियों के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुलिस के 85 हजार अधिकारी और जवानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में होमगार्ड व अन्य जवान तैनात किए गए हैं। राज्य की पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़-बारां, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर एवं भीलवाड़ा सीट पर 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम 6 बजे कर मतदान होगा।। इन सभी सीटों पर कांटे के टक्कर की गुंजाइश है। खासकर, 5 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। आप भी मतदान करने से पहले उन सभी प्रत्याशियों के नाम जान लीजिए, जिनके बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है। आइये जानते हैं सभी 13 सीटों के प्रमुख उम्मीदवार कौन-कौन हैं? साथ ही हम आपको बताएंगे कि अगर, आपके पास वोटर आईडी नहीं है तो किस प्रक्रिया के तहत वोट कर सकते हैं। इसके अलावा मतदान करने से पहले आप कहां से वोटर स्लिप पा सकते हैं या किस ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं?
राज्य की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 28,105 मतदान केन्द्र और 651 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों में से अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों, होमगार्ड, आरएसी तथा केन्द्रीय सशस्त्र बलों के जवानों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार तैनात किया गया है। अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की करते हुए कहा कि सभी मतदाता बिना किसी दबाव या प्रलोभन के निर्भय होकर जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोकतंत्र के पर्व में अपनी भूमिका सजगता से निभाएं। तो चलिए ग्राफ के जरिए समझने की कोशिश करते हैं किन प्रत्याशियों में पार्टियों ने दांव खेला है और मतदाताओं के बीच उनकी पकड़ कितनी है। हालांकि, कुछ जगहों पर सीटिंग सांसदों का टिकट काटकर नए कैंडिडेट्स को पार्टियों ने मौका दिया है। लिहाजा, हम आपको ये भी बताएंगे वो कौन से नए उम्मीदवार हैं जिन पर पार्टियों ने भरोसा जताया है और किन सांसदों का टिकट काट दिया है।

राजस्थान में दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट

दूसरे चरण की लोकसभा सीटप्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेसमौजूदा सांसद
टोंक सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनपुरियाहरीश चंद मीणा सुखबीर सिंह जौनपुरिया (बीजेपी)
अजमेर भागीरथ चौधरीरामचंद्र चौधरीभागीरथ चौधरी (बीजेपी)
पालीपी.पी. चौधरी संगीता बेनीवालपी.पी. चौधरी (बीजेपी)
जोधपुरगजेन्द्र सिंह शेखावतकरन सिंहगजेन्द्र सिंह शेखावत (बीजेपी)
बाड़मेर-जैसलमेर कैलाश चौधरी उमेदा राम बेनीवाल कैलाश चौधरी (बीजेपी)
जालौर-सिरोहीलुम्बाराम चौधरीवैभव गहलोतदेवजी एम पटेल (बीजेपी) टिकट कटा
उदयपुरमन्नालाल रावत तारा चंद मीणा अर्जुनलाल मीणा (बीजेपी)
चित्तौड़गढ़सी.पी. जोशी उदयलाल आंजना सी.पी जोशी (बीजेपी)
राजसमंद महिमा विशेश्वर सिंहदामोदर प्रसाद गुर्जरदीया कुमारी (2019)
कोटा ओम बिड़ला प्रहलाद गुंजल ओम बिड़ला (बीजेपी)
झालावाड़ बारां दुष्यंत सिंहउर्मिला जैन भायादुष्यंत सिंह (बीजेपी)
भीलवाड़ादामोदर अग्रवाल डॉ सीपी जोशीसुभाष बहेड़िया (बीजेपी) टिकट कटा
बांसवाड़ामहेंद्रजीत मालवीय राजकुमार रोत (BAP) कनकमल कटारा (बीजेपी) टिकट कटा

ये है वोटर स्लिप प्राप्त करने का तरीका

अगर, आप भी एक मतदाता हैं तो आपके लिए मतदाता पर्ची (Voter Slip) सबसे जरूरी चीज है। इस पर्ची की मदद से ही आपको अपने मतदान केंद्र के बारे में पता चलता है। चुनाव कर्मियों को यह मतदाता पर्ची दिखाकर ही आप वोटिंग सेंटर पर मतदाता लिस्ट में अपना नाम निकाल सकते हैं। तो फिर यह मतदाता पर्ची मिलेगी कहा से? मतदान के लिए वोटर्स स्लिप पाने का एक आसान तरीका तो यही है कि चुनाव आयोग की तरफ से कैंप लगाकर सभी को मतदाता पर्ची दी जाती है। इसके अलावा अलग-अलग राजनीतिक दलों की तरफ से भी घर-घर जाकर वोटर्स स्लिप हर मतदाता तक पहुंचाई जाती है। अगर आपके पास ऑफलाइन मोड में मतदाता पर्ची नहीं पहुंचती है तो ऐसे में ऑनलाइन विकल्प ही मौजूद रहता है। ऐसे में वोटर्स स्लिप कैसे डाउनलोड करें हम यहां बता रहे हैं -
End Of Feed