Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Schedule: राजस्थान में किस दिन होंगे लोकसभा चुनाव, यहां जानें पूरा शेड्यूल

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Schedule, Voting Phase, Candidates List in Hindi: पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मोदी लहर पर सवार होकर राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था। यहां एनडीए गठबंधन ने 25 की 25 लोसकभा सीटें अपने नाम की थीं। हालांकि, इस बार कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया है।

राजस्थान लोकसभा चुनाव

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Schedule, Voting Phase, Results: चुनाव आयोग ने लोसकभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, देश में आम चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तरीख के बीच होंगे और चुनावी नतीजे 4 जून को जाएंगे। देश भर में चुनाव पिछली बार की तरह 7 चरणों में कराए जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
राजस्थान की बात करें तो यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में हुए उलटफेर और बीजेपी के सत्ता में आने के बाद कांग्रेस के लिए राह मुश्किल जरूर नजर आ रही है। राजस्थान की 25 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी तक 15 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। वहीं, कांग्रेस ने 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

यहां देखें बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

लोकसभा सीट बीजेपी कांग्रेस
अजमेर
अलवरभूपेंद्र यादव ललित यादव
बांसवाड़ामहेंद्र मालवीय
बाड़मेरकैलाश चौधरी
भरतपुररामस्वरूप कोलीसंजना जाटव
भीलवाड़ा
बीकानेरअर्जुन राम मेघवालगोविंद राम मेघवाल
चित्तौड़गढ़सीपी जोशीउदय लाल आंजना
चूरूदेवेंद्र झाझरिया राहुल कस्वां
दौसा
जयपुर
जयपुर ग्रामीण
जालोर-सिरोहीलुम्बाराम चौधरीवैभव गहलोत
झालावाड़-बाड़मेरदुष्यंंत सिंह
झुंझुनूंबृजेंद्र ओला
करौली - धौलपुर
कोटाओम बिड़ला
नागौरज्योति मिर्धा
पालीपीपी चौधरी
राजसमंद
सीकरस्वामी सुमेधानंद सरस्वती
टोंक - सवाई माधोपुरहरिशचंद्र मीणा
उदयपुर मन्नालाल यादव ताराचंद मीणा
गंगानगर
जोधपुरगजेंद्र सिंह शेखावतकरण सिंह उचियारड़ा

कैसा रहा था पिछला लोकसभा चुनाव

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मोदी लहर पर सवार होकर राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था। यहां एनडीए गठबंधन ने 25 की 25 लोसकभा सीटें अपने नाम की थीं। इसमें 24 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं, तो एक सीट एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP) ने जीती थी। सभी 25 सीटों पर औसत 3.40 लाख वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी।
End Of Feed