Rajasthan Election Results 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के परिणाम, कौन जीता-कौन हारा, जानें पूरी डिटेल

Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024, Winner and Loser List in Hindi: राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के लिए दो चरणों में वोट डाले गए थे यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था, जानिए सभी सीटों का हाल कौन जीता और कौन पराजित हुआ, जानें पूरी डिटेल।

Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024

देखें राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों के रिजल्ट

Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024, Winner and Loser List in Hindi: लोकसभा चुनाव के तहत राजस्थान की 25 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, गौर हो कि राज्य में दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल वोट डाले गए थे जिसके बाद से उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया था,अब चुनाव परिणाम आ गए हैं, यहां जानिए राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों के परिणाम किसके हाथ जीत लगी और किसके मिली पराजय।

राजस्थान में दो चरणों के जरिए चुनाव हुए थे 19 अप्रैल को 12 लोकसभा सीटों पर और 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए थे, वहीं पिछले दो लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर कांग्रेस का खाता नहीं खुला है राजस्थान में 2014 में भाजपा ने सभी 25 सीटें जीती थी, जबकि 2019 में भाजपा के खाते में 24 सीटें आई थी और एक सीट भाजपा की सहयोगी रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिली थी।

ये भी पढ़ें-Modi 3.0: BJP के बहुमत खोने के बाद भी कैसे पीएम मोदी का तीसरी बार पीएम बनना है तय, समझिए समीकरण

देखें जीते-हारे प्रत्याशियों की लिस्ट (Rajasthan Winner and Loser Candidates List )-

क्रमांकलोकसभा सीटजीतेपराजित
1-गंगानगर (SC)कुलदीप इंदौरा (कांग्रेस)प्रियंका बालन (बीजेपी)
2-बीकाानेर (SC)अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)गोविंद राम मेघवाल (कांग्रेस)
3-चुरूराहुल कस्वां (कांग्रेस)देवेंद्र झाझरिया (बीजेपी)
4-झूंझनूबृजेंद्र सिंह ओला (कांग्रेस)शुभकरण चौधरी (बीजेपी)
5-सीकर अमरा राम (सीपीआई-एम)सुमेधानंद सरस्वती (बीजेपी)
6-जयपुर ग्रामीणराव राजेंद्र सिंह (बीजेपी)अनिल चोपड़ा (कांग्रेस)
7-जयपुरमंजू शर्मा (बीजेपी)प्रताप सिंह खाचरियावास (कांग्रेस)
8-अलवरभूपेंद्र यादव (बीजेपी)ललित यादव (कांग्रेस)
9-भरतपुर (SC)संजना जाटव (कांग्रेस) रामस्वरूप कोली (बीजेपी)
10-करौली-धौलपुर (SC)भजन लाल जाटव (कांग्रेस) इंदू देवी जाटव (बीजेपी)
11-दौसा (ST)मुरारी लाल मीणा (कांग्रेस) कन्हैया लाल मीणा (बीजेपी)
12-टोंक-सवाई माधोपुरहरीश चंद्र मीणा (कांग्रेस)सुखवीर सिंह जौनापुरिया (बीजेपी)
13-अजमेरभागीरथ चौधरी (बीजेपी)राम चंद्र चौधरी (कांग्रेस)
14-नागौर हनुमान बेनीवाल (आरएलपी) ज्योति मिर्धा (बीजेपी)
15-पालीपीपी चौधरी (बीजेपी)संगीता बेनीवाल (कांग्रेस)
16-जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)करण सिंह (कांग्रेस)
17-बाड़मेर उमेदा राम (कांग्रेस)कैलाश चौधरी (बीजेपी)
18-जालौरलुंबा राम चौधरी (बीजेपी)वैभव गहलोत (कांग्रेस)
19-उदयपुर (ST)मन्नालाल रावत (बीजेपी)तारा चंद मीणा (कांग्रेस)
20-बांसबाड़ा (ST)राजकुमार (बीएपी) महेंद्र जीत सिंह मालवीय (बीजेपी)
21-चिताौड़गढ़चंद्र प्रकाश जोशी (बीजेपी)अंजना उदय लाल (कांग्रेस)
22-राजसमंदमहिमा विश्वेश्वर सिंह (बीजेपी)दामोदर गुंजल (कांग्रेस)
23-भाीलवाड़ादामोदर अग्रवाल (बीजेपी)सीपी जोशी (कांग्रेस)
24-कोटाओम बिड़ला (बीजेपी)प्रह्लाद गुंजल (कांग्रेस)
25-झालवाड़ा-वारांदुष्यंत सिंह (बीजेपी)उर्मिला जैन भाया (कांग्रेस)
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदाता पाली लोकसभा क्षेत्र में 23 लाख 43 हजार 232 हैं वहीं सबसे कम मतदाता दौसा लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 99 हजार 304 हैं, इन चुनाव परिणामों के बाद प्रदेश की राजनीति भी नई करवट लेगी ऐसा माना जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited