आज शाम BJP मुख्यालय पहुंच सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, कार्यकर्ताओं के साथ मनाएंगे जीत का जश्न
Rajasthan Assembly Election 2023, MP Assembly Election 2023, Chhatishgarh Assembly Election 2023: चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, अभी तक की काउंटिंग के अनुसार भाजपा राजस्थान की 199 सीटों में से 100 पर आगे चल रही है।
पीएम मोदी।
Rajasthan Assembly Election 2023, MP Assembly Election 2023, Chhatishgarh Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम को पार्टी मुख्यालय पहुंच सकते हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, चुनावी नतीजे पार्टी के पक्ष में आने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाने एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता को भी धन्यवाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 6:30 बजे के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनता को संबोधित भी कर सकते हैं।
चारों राज्यों में मतगणना जारी
फिलहाल चारों राज्यों की मतगणना अभी जारी है। मतगणना के रुझानों के अनुसार, भाजपा मध्य प्रदेश में एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। वहीं, चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, अभी तक की काउंटिंग के अनुसार भाजपा राजस्थान की 199 सीटों में से 100 पर आगे चल रही है। पार्टी ने राज्य में बहुमत का जादुई आंकड़ा छू लिया है। तो वहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के 37 सीटों की तुलना में भाजपा 42 सीटों पर आगे चल रही है।
इनकी भी सुनिए
छत्तीसगढ़ में भाजपा की बढ़ती सीटों के बीच पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि, 'रुझानों में बीजेपी को साफ समर्थन मिल रहा है। लोगों का गुस्सा वोटिंग में दिख रहा है, बीजेपी सरकार बनाएगी .तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ।" वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'भाजपा की प्रचंड विजय हुई है... मध्य प्रदेश के मन में मोदी हैं, मोदी के मन में मध्य प्रदेश है। 18 सालों तक प्रदेश में हमारी सरकार रही और अच्छा काम हुआ। जितना अच्छा काम शिवराज सिंह चौहान ने किया, उतना ही अच्छा काम डबल इंजन की सरकार ने किया है। उसका आशीर्वाद आज जनता ने दिया है।'
सिंधिया बोले
मध्य प्रदेश में अब तक हुई मतगणना में भाजपा को बहुमत मिलते दिख रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, 'पीएम की कल्याणकारी योजनाएं और हमारी डबल इंजन की सरकार की वजह से हमें जनता का भरोसा मिला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के साथ रहेगा और समूचे मध्य प्रदेश की जनता को मैं नमन करता हूं और अभी रुझान आ रहे हैं अंतिम नतीजे तक हम लोग इंतजार करें। बहुमत नहीं बल्कि संपूर्ण बहुमत के साथ हमें जनता का साथ मिला है। जनता का प्रेम , कल्याणकारी योजनाएं इन सभी के आधार पर हमारा जनता के साथ एक व्यक्तिगत और हृदय का संबंध बना है, हमारी सुशासन की सरकार रही, यही कारण है। दिग्विजय सिंह के बयानों पर कहा कि उनकी बद्दुआओं का मैं स्वागत करता हूं, मैं अपने तरफ से और अपने दिल की गहराइयों से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
'कुछ तो गड़बड़ है', महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर संजय राउत ने किया ये बड़ा दावा
जनता ने बता दिया कौन है असली शिवसेना और असली एनसीपी, उद्धव और शरद पवार भूल नहीं पाएंगे ये झटका
Bhosari Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र की भोसरी विधानसभा सीट के लिए तीन राउंड की गिनती पूरी, भाजपा उम्मीदवार ने 13 से ज्यादा मतों से बनाई बढ़त
Chacha vs Bhatija: शरद पवार से बदला लेंगे अजित पवार? रूझानों में देखें चाचा या भतीजा, कौन आगे
Assam, West Bengal By-Election 2024 Result Live: असम में कौन मारेगा बाजी, पश्चिम बंगाल में किसका बजेगा डंका? देखें उपचुनाव के नतीजों से जुड़ा हर अपडेट; सबसे पहले
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited