Rajasthan Election: महंत से नेता बने बालकनाथ योगी, इस सीट से ठोंक रहे ताल; कहलाते हैं 'राजस्थान का योगी'

Rajasthan Mahant Balaknath Yogi Tijara Election 2023 Profile, Net Worth, Party Name: ​बालक नाथ की उम्र फिलहाल 35 बरस है। वह सिर्फ 10वीं पास हैं और उन्होंने साल 2018 में यह एग्जाम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल से पास किया था।

महंत बालकनाथ योगी तिजारा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट हैं। (फाइल)

Rajasthan Mahant Balaknath Yogi Tijara Election 2023 Profile: महंत बालकनाथ योगी राजस्थान से नाता रखते हैं। वह राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र से फिलहाल सांसद हैं। वह इसके साथ बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) के चांसलर भी हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें इस बार के विधानसभा चुनाव में तिराजा सीट से टिकट दिया है।

यही नहीं, वह हिंदू धर्म के नाथ संप्रदाय के 8वें प्रमुख/महंत भी हैं। 29 जुलाई 2016 को महंत चांदनाथ ने एक समारोह में बालकनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, जिसमें योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव भी शामिल हुए थे।

वैसे, बालकनाथ यादव परिवार में जन्मे थे। कम उम्र में बाबा खेतानाथ ने उनका नाम गुरुमुख रखा था। वह 1985-1991 तक (छह वर्ष की आयु तक) मत्स्येंद्र महाराज आश्रम में रहे। फिर वह महंत चांदनाथ के साथ हनुमानगढ़ जिले के नाथावली थेरी गांव में एक मठ में चले गए।

End Of Feed