क्या इस्तीफा देने वाले हैं राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, ट्वीट कर लिखा- प्राण जाई पर बचन न जाई

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी हो रही हैं। अभी तक सामने आए रुझानों में भाजपा को राजस्थान में 14 सीटें हासिल होती दिख रही हैं। 2019 की अपेक्षा भाजपा को 10 सीटों का नुकसान हो रहा है। एक दिन पहले राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा की हार पर इस्तीफा देने की शर्त लगा दी थी।

Kirodi Lal Meena

Will Rajasthan Minister Kirodi Lal Meena resigns: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी हो रही हैं। अभी तक सामने आए रुझानों में भाजपा को राजस्थान में 14 सीटें हासिल होती दिख रही हैं। 2019 की अपेक्षा भाजपा को 10 सीटों का नुकसान हो रहा है। एक दिन पहले राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा की हार पर इस्तीफा देने की शर्त लगा दी थी। मीणा ने कहा था मैंने 11 सीटों पर मेहनत की। सात पर ज्यादा की। अगर सात सीटों में से एक भी बीजेपी हार गई तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और लोगों को पानी पिलाता रहूंगा। वो सात सीटें भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर और झालावाड़ हैं। रुझानों में बीजेपी भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा और टोंक-सवाई माधोपुर में पिछड रही है। इसके बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के ट्वीट ने हलचल मचा दी है।

ट्वीट में वचन पूरा करने का इशारा

राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रामचरितमानस की चौपाई ट्वीट करते हुए लिखा- रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।। इस ट्वीट का मतलब साफ है कि भाजपा इन 7 सीटों में से एक भी हार गई तो किरोड़ी लाल मीणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट से इस्तीफा दें।

कौन हैं किरोडी लाल मीणा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का जन्म 3 नवंबर, 1951 को राजस्थान के दौसा जिले के एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम मनोहर लाल मीणा और माता का नाम फूला देवी था। उनके पिता पेशे से एक किसान थे। किरोड़ी लाल मीणा ने साल 1977 में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। वह वर्तमान में राजस्थान सरकार में कृषि और बागवानी, ग्रामीण विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं।
End Of Feed