Rajasthan, MP, Chhattisgarh, Telangana, Mizoram Vidhan Sabha Chunav 2023 Date: यहां देखें 5 राज्यों का पूरा चुनावी कार्यक्रम

Rajasthan MP chhatisgrah Telangana Mizoram Assembly Elections Full Election Schedule 2023: चुनाव कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार पांच राज्यों के 679 निवार्चन सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे। इन सभी राज्यों में वोटरों की संख्या करीब 16 करोड़ है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.2 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या करीब 7.8 करोड़ है।

Chunav Schedule of 5 States

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

Rajasthan MP chhatisgrah Telangana Mizoram Assembly Elections Full Election Schedule 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। छत्तीसगढ़ को छोड़ बाकी सभी चार राज्यों में मतदान एक चरण में होगा। छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को होगा जबकि राजस्थान में मतदान 23 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में सात नवंबर को होगा। इन सभी राज्यों के चुनाव नतीजे तीन दिसंबर को घोषित होंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ की 90 और मिजोरम की 40 सीटों के लिए मतदान होगा।

पांच राज्यों में कुल 679 सीटों पर होंगे चुनाव

चुनाव कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार पांच राज्यों के 679 निवार्चन सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे। इन सभी राज्यों में वोटरों की संख्या करीब 16 करोड़ है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.2 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या करीब 7.8 करोड़ है। उन्होंने बताया कि चुनाव में 60 लाख से ज्यादा वोटर पहली बार वोट करेंगे। साथ ही पीवीटीजी आदिवासियों के लिए मतदान की विशेष व्यवस्था की गई है। इस बार पीवीटीजी 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन हुआ है। इन सभी राज्यों में 1.77 लाख वोटर स्टेशन होंगे।

2KM के दायरे में होगा मतदान केंद्र

चुनाव आयुक्त ने बताया कि 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा और लोग 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक इसमें संशोधन करा सकते हैं। 23 तक वोटर लिस्ट में सुधार कराया जा सकता है। कुमार ने आगे कहा कि कंट्रोल रूम से हर पोलिंग स्टेशन की निगरानी की जाएगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए हर 2 किलोमीटर के दायरे में एक मतदान केंद्र होगा। जबकि बुजुर्ग लोगों को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी।

पार्टियों को देना होगा चुनावी खर्च का हिसाब

चुनाव को निष्पक्ष साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए उम्मीदवारों एवं पार्टियों की गतिविधियों पर सी विजिल एप से नजर रखी जाएगी। ईसी ने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान करने की अपील की है। साथ ही चुनाव के बाद पार्टियों को अपने खर्च की जानकारी देनी होगी। चुनाव खर्च की रिपोर्ट के बाद ही पार्टियों को टैक्स से छूट मिलेगी। 31 अक्टूबर तक पार्टियों को अपने चंदे की जानकारी चुनाव आयोग को देनी होगी। सीमावर्ती इलाकों में चुनाव आयोग की पहल पर 940 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। ड्रग एवं शराब की तस्करी पर चुनाव आयोग कड़ी नजर रखेगा।

छत्तीसगढ़ का चुनाव कार्यक्रम (Poll Schedule Of Chhattisgarh)
चुनाव कार्यक्रम फेज-1, 20 सीट फेज 2, 70 सीट
अधिसूचना जारी13 अक्टूबर 2023, शुक्रवार21 अक्टूबर 2023, शनिवार
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि20 अक्टूबर 2023, शुक्रवार30 अक्टूबर 2023, सोमवार
नामांकन की जांच21 अक्टूबर 2023, शनिवार31 अक्टूबर 2023, मंगलवार
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि23 अक्टूबर 2023, सोमवार2 नवंबर 2023, गुरुवार
मतदान की तारीख7 नवंबर 2023, मंगलवार17 नवंबर 2023, शुक्रवार
मतगणना की तारीख 3 दिसंबर 2023, रविवार3 दिसंबर 2023, रविवार
चुनाव कार्यक्रम पूरा होने की तिथि5 दिसंबर 2023, मंगलवार5 दिसंबर 2023, मंगलवार

मिजोरम का चुनाव कार्यक्रम (Poll Schedule Of Mizoram)

चुनाव कार्यक्रमएक चरण में चुनाव (40 सीटें)
चुनाव की अधिसूचना13 अक्टूबर 2023, शुक्रवार
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि20 अक्टूबर 2023, शुक्रवार
नामांकन की जांच21 अक्टूबर 2023, शनिवार
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि23 अक्टूबर2023, सोमवार
मतदान की तारीख7 नवंबर, मंगलवार
मतगणना की तारीखतीन दिंसबर, रविवार
चुनाव कार्यक्रम पूरा होने की तिथिपांच दिसंबर, मंगलवार
मध्य प्रदेश का चुनाव कार्यक्रम (Poll Schedule Of Madhya Pradesh)

चुनाव कार्यक्रमसभी 230 सीटों पर चुनाव
अधिसूचना जारी होने की तिथि21 अक्टूबर 2023, शनिवार
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि30 अक्टूबर 2023, सोमवार
नामांकन पत्रों की जांच31 अक्टूबर 2023, मंगलवार
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि2 नवंबर 2023, गुरुवार
मतदान की तारीख17 नवंबर 2023, शुक्रवार
मतगणना की तारीख3 दिसंबर 2023, रविवार
चुनाव कार्यक्रम पूरा होने की तिथि5 दिसंबर 2023, मंगलवार
राजस्थान का चुनाव कार्यक्रम (Poll Schedule Of Rajasthan)

चुनाव कार्यक्रमसभी 200 सीटों पर चुनाव
अधिसूचना जारी होने की तिथि30 अक्टूबर 2023, सोमवार
नामांकन दाखिल होने की अंतिम तिथि6 नवंबर 2023, सोमवार
नामांकन पत्रों की जांच7 नवंबर 2023, मंगलवार
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि9 नवंबर 2023, गुरुवार
मतदान की तारीख23 नवंबर 2023, गुरुवार
मतगणना की तारीख 3 दिसंबर 2023, रविवार
चुनाव कार्यक्रम पूरा होने की तिथि5 दिसंबर 2023, मंगलवार
तेलंगाना का चुनाव कार्यक्रम (Poll Schedule Of Rajasthan)

चुनाव कार्यक्रमसभी 199 सीटों पर चुनाव
अधिसूचना जारी होने की तिथि3 नवंबर 2023, शुक्रवार
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि10 नवंबर 2023, शुक्रवार
नामांकन पत्रों की जांच13 नवंबर 2023, सोमवार
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि15 नवंबर 2023, बुधवार
मतदान की तारीख 30 नवंबर, गुरुवार
मतगणना की तारीख 3 दिसंबर, रविवार
चुनाव कार्यक्रम पूरा होने की तिथि5 दिसंबर, मंगलवार
चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू

कुमार ने पांचों राज्यों के मतदाताओं विशेषकर युवाओं, महिलाओं एवं शहरी मतदाताओं का आह्वान किया कि वे मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कुमार ने कहा कि पहली बार विधानसभा चुनावों के लिए एक नयी चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू की जा रही है ताकि प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी और अवैध शराब, नकदी, मुफ्त सामान और ड्रग्स के प्रवाह को रोकने के लिए कुल 940 चेकपोस्ट बनाए गए हैं।

धनबल का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं-सीईसी

सीईसी ने कहा कि धनबल के इस्तेमाल को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संदिग्ध ऑनलाइन नकद हस्तांतरण पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा। इस पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited