Rajasthan BY Election (upchunav) Results 2024: BJP सबसे आगे, BAP ने चौंकाया, कांग्रेस का बुरा हाल
Rajasthan upchunav Results 2024, jhunjhunu, dausa, Ramgarh, chaurasi, salumbar, kheenvsar and others, Rajasthan by Election 2024 ke Natije Full Details in Hindi: झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था। जानिए नतीजा क्या रहा।
राजस्थान उपचुनाव नतीजे
Rajasthan upchunav Results 2024 Hunjhunu, Dausa, Ramgarh, Chaurasi, Salumbar, kheenvsar and others, Rajasthan by Election 2024 ke Natije: राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे है। विपक्षी कांग्रेस एक सीट पर आगे है जबकि भारत आदिवासी पार्टी ने एक सीट जीत ली है। निर्वाचन आयोग के ऐप पर पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार खींवसर, झुंझुनू, रामगढ़, सलूंबर और देवली-उनियारा सीट पर भाजपा प्रत्याशी, दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी आगे है जबकि चौरासी सीट बीएपी ने जीत ली है।
झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था। मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। अब तक के आंकड़ों के अनुसार देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राजेंद्र गुर्जरआगे हैं। यहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा दूसरे और कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूरचंद तीसरे नंबर पर हैं।
खींवसर में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 3,232 मतों से आगे हैं जहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कनिका बेनीवाल दूसरे स्थान हैं। कनिका नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं। रामगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत सिंह आगे हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के आर्यन जुबैर खान है।
दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीन दयाल आगे हैं जहां भाजपा प्रत्याशी जगमोहन दूसरे नंबर पर हैं। जगमोहन कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई हैं। सलूंबर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे है। दूसरे नंबर पर बीएपी के जितेश कुमार हैं, जबकि चौरासी सीट पर बीएपी के अनिल कुमार कटारा ने कब्जा जमाया है। वहीं, झुंझुनूं में भाजपा के राजेंद्र भांभू आगे हैं। यहां कांग्रेस उम्मीदवार अमित ओला दूसरे और निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा तीसरे स्थान पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited