Rajasthan BY Election (upchunav) Results 2024: BJP सबसे आगे, BAP ने चौंकाया, कांग्रेस का बुरा हाल

Rajasthan upchunav Results 2024, jhunjhunu, dausa, Ramgarh, chaurasi, salumbar, kheenvsar and others, Rajasthan by Election 2024 ke Natije Full Details in Hindi: झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था। जानिए नतीजा क्या रहा।

राजस्थान उपचुनाव नतीजे

Rajasthan upchunav Results 2024 Hunjhunu, Dausa, Ramgarh, Chaurasi, Salumbar, kheenvsar and others, Rajasthan by Election 2024 ke Natije: राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे है। विपक्षी कांग्रेस एक सीट पर आगे है जबकि भारत आदिवासी पार्टी ने एक सीट जीत ली है। निर्वाचन आयोग के ऐप पर पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार खींवसर, झुंझुनू, रामगढ़, सलूंबर और देवली-उनियारा सीट पर भाजपा प्रत्याशी, दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी आगे है जबकि चौरासी सीट बीएपी ने जीत ली है।

झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था। मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। अब तक के आंकड़ों के अनुसार देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राजेंद्र गुर्जरआगे हैं। यहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा दूसरे और कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूरचंद तीसरे नंबर पर हैं।

खींवसर में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 3,232 मतों से आगे हैं जहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कनिका बेनीवाल दूसरे स्थान हैं। कनिका नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं। रामगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत सिंह आगे हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के आर्यन जुबैर खान है।

End Of Feed