Rajasthan Chunav Result 2023: राजस्थान में खिला कमल, कायम रहा रिवाज, गहलोत ने दिया इस्तीफा
Rajasthan Chunav Result 2023, Rajasthan Election Result 2023 (राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम 2023) on Election Commission of India ECI Results, eci.gov.in, eci.nic.in: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के आज नतीजे सामने आ गए हैं। बीजेपी ने वापसी करते हुए 115 सीटों पर कब्जा जमाया है।
Rajasthan Chunav Result 2023: राजस्थान में खिला कमल, कायम रहा रिवाज, गहलोत ने दिया इस्तीफा
Rajasthan Chunav Result 2023, Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 चुनाव नतीजे आज सामने आ गए। बीजेपी ने वापसी करते हुए 115 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है। इसी के साथ अशोक गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है।
Rajasthan Election Result 2023 LIVE | Check ECI Rajasthan Election Live Counting Here
राजस्थान: भाजपा ने 115 सीट जीतीं
निर्वाचन आयोग के रात आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस 68 सीट जीत चुकी है जबकि एक सीट पर आगे है। राज्य विधानसभा की 200 में से 199 सीट के लिए चुनाव हुए हैं। दलवार स्थिति इस प्रकार है- भाजपा -115 कांग्रेस - 68निर्दलीय -08मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दिया
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गहलोत रविवार शाम राजभवन पहुंचे और राज्यपाल कलराज मिश्र को मुख्यमंत्री पद से अपना त्यागपत्र सौंपा। राजभवन के बयान के अनुसार, राज्यपाल मिश्र ने तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र स्वीकार करते हुए उनसे राज्य में नई सरकार के गठन तक कार्य करते रहने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में राज्य की 200 में से 199 सीट पर मतदान हुआ है। जिसके परिणाम रविवार को आए।भारतीय जनता पार्टी को 106 सीट पर जीत के साथ स्पष्ट बहुमत मिल गया है। शाम 6:45 बजे तक नौ सीट पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। यानी कुल आंकड़ा 115 तक पहुंचता नजर आ रहा है। वहीं कांग्रेस 69 सीट पर सिमटी दिख रही है। 60 सीट पर उसके उम्मीदवार जीत चुके हैं जबकि नौ पर आगे हैं।वसुंधरा राजे और दीया कुमारी जीतीं
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 115 व कांग्रेस 69 सीट पर आगे हैं। इनमें से भाजपा के 12 व कांग्रेस के दो उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हुई और तीन बजे तक सभी 199 सीट के रुझान में भाजपा 115 व कांग्रेस 69 सीट पर आगे है। तीन बजे तक 16 सीट पर परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। इनमें भाजपा 12 व कांग्रेस दो सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से जीत गई हैं। वहीं सांसद दीया कुमारी ने विद्याधरनगर सीट पर 71,368 वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के राजकुमार रोत ने चोरासी सीट पर 69,166 मतों से जीत दर्ज की।Rajasthan Chunav Result 2023 LIVE: किशनपोल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जीता
राजस्थान की किशनपोल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अमीन कागजी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 7056 मतों से जीते: निर्वाचन आयोगभाजपा उम्मीदवार समाराम जीते
राजस्थान की पिंडवाड़ा आबू सीट से भाजपा के उम्मीदवार समाराम 13,094 मतों से जीते: निर्वाचन आयोग।स्मृति ईरानी बोलीं, मोदी विकास की गारंटी
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता स्मृति ईरानी ने कहा, नरेंद्र मोदी की गारंटी विकास की है। लोगों ने उनकी गारंटी पर जो भरोसा जताया, बीजेपी कार्यकर्ता होने के नाते हम उनके आभारी हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साफ कहा था कि मोदी मैजिक परिणाम देगा और आज के नतीजे उसी का प्रतीक हैं।राजस्थान विधानसभा चुनाव: गहलोत और राजे को बढ़त
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के 12 बजे तक के रूझान में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं।निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार भाजपा नेता राजे झालरापाटन सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 42,286 मतों से आगे हैं, वहीं विद्याधर नगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार दीया कुमारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 40,941 मतों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं। आयोग की वेबसाइट के अनुसार, झोटवाड़ा सीट पर भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक चौधरी से 940 मतों से पीछे हैं, वहीं आमेर सीट पर भाजपा नेता सतीश पूनियां कांग्रेस नेता प्रशांत शर्मा से 1,680 मतों से आगे हैं। तिजारा सीट पर भाजपा नेता बाबा बालक नाथ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 9,667 मतों से आगे हैं। तारानगर सीट पर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ कांग्रेस नेता नरेन्द्र बुडानियां से 7,124 मत से पीछे हैं। आयोग के अनुसार, कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में सरदारपुरा सीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 12,479 मतों से आगे हैं। मंत्री बृजेन्द्र ओला, टीकाराम जूली एवं उदयलाल आंजना भी अपनी-अपनी सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं।राजस्थान: भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल, कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा छाया
मतगणना के दोपहर एक बजे तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलने के साथ ही यहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को जश्न मनाते देखा जा सकता है, वहीं चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए बनाए गए पार्टी के वार रूम में सन्नाटा छाया हुआ है। भाजपा कार्यकर्ता सुबह-सुबह ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए और रुझानों में पार्टी को कांग्रेस पर बढ़त मिलती दिखाई देने के साथ ही उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया।Rajasthan Chunav Result LIVE: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे
झोटवाड़ा से भाजपा सांसद और उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 15वें दौर की गिनती के बाद 11,732 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 82,262 वोट मिले हैं।टोंक से सचिन पायलट आगे
टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट नौ राउंड की गिनती के बाद 5702 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 43,395 वोट मिले हैं।पीएम मोदी शाम को पहुंचेंगे पार्टी मुख्यालय
विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को पार्टी मुख्यालय पहुंच सकते हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, चुनावी नतीजे पार्टी के पक्ष में आने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाने एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता को भी धन्यवाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 6:30 बजे के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनता को संबोधित भी कर सकते हैं।बीजेपी- 114, कांग्रेस -65 सीटें
रुझानों में बीजेपी 114 सीटों पर आगे, कांग्रेस 65 सीटों पर आगे। बीजेपी सत्ता वापसी की राह पर।लोगों ने कांग्रेस की गारंटी को विफल कर दिया : शेखावत
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा की बढ़त से उत्साहित केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को कहा कि लोगों ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए मतदान किया है। शेखावत ने संवाददाताओं से कहा, लोगों ने कांग्रेस की गारंटी को विफल कर दिया है। उन्होंने भ्रष्ट कांग्रेस को बाहर करने के लिए मतदान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा भारी जनादेश के साथ राज्य में सरकार बनाएगी।Rajasthan Chunav Result LIVE: सचिन पायलट आगे
टोंक विधानसभा से कांग्रेस के सचिन पायलट आगे। 5 राउंड की मतगणना में 2849 मतो से आगे पायलट।Rajasthan Chunav Result LIVE: गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया जीत का दावा
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, बीजेपी राजस्थान में भारी बहुमत से जीतेगी। जादूगर का जादू खत्म हो गया है। एमपी में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। छत्तीसगढ़ में पार्टी ऐसा करेगी।Rajasthan Election Result Live: सचिन पायलट फिर आगे
टोंक से सचिन पायलट फिर हुए आगे। अब तक के रुझानों में बीजेपी 100 से अधिक सीटों पर आगे।Rajasthan Chunav Result Live: कौन आगे-कौन पीछे
सरदारपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 5818 वोटो से आगेजोधपुर शहर से अतुल भंसाली 223 वोटों से आगे सूरसागर विधानसभा से देवेंद्र जोशी भाजपा प्रत्याशी 430 वोटों से आगेलूणी से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र बिश्नोई 52 वोटों से आगे ओसिया से कांग्रेस की प्रत्याशी दिव्या मदेरणा 610 वोटों से आगेशेरगढ़ से बीजेपी के बाबू सिंह 1864 वोटों से आगे लोहावट से कांग्रेस के कृष्णा राम 581 वोटों से आगे फलोदी से कांग्रेस के प्रकाश संगानी 607 वोटों से आगेभोपालगढ़ से कांग्रेस की गीता बड़बड़ 1244 वोटों से आगेअर्जुन लाल गर्ग बिलाड़ा से बीजेपी के प्रत्याशी 1183 वोटों से आगेटोंक से सचिन पायलट पीछे
टोंक से कांग्रेस के सचिन पायलट पीछे चल रहे हैं। 199 सीटों पर मतगणना जारी है।बीजेपी- 105, कांग्रेस -83
रुझानों में बीजेपी 105 सीटों पर आगे, कांग्रेस 83 सीटों पर आगेबाबा बालकनाथ आगे
तिजारा से बीजेपी उम्मीदवार बाबा बालकनाथ आगे चल रहे हैं।ताजा रुझान
बीजेपी- 80कांग्रेस - 61कौन आगे-कौन पीछे
सरदारपुरा- अशोक गहलोत (CONG) - आगेअजमेर उत्तर- महेंद्र रलावता (CONG) - आगेछबड़ा- प्रताप सिंघवी (BJP) - आगेबीकानेर पूर्व- सिद्धी कुमारी (BJP) - आगेफतेहपुर- हाकम अली खान (CONG) - आगेसीपी जोशी का दावा
BJP के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने टाइम्स नाउ नवभारत से की बातचीत में कहा- रुझान हमारे पक्ष में आ रहे हैं। जैसा कि हमने पहले कहा था 135 प्लस हमारा आंकड़ा जाएगा। मोदी जी का चेहरा, उनके कार्य और उनकी योजनाओं का फल मिलेगा। हम लोग पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।वसुंधरा राजे आगे
झालरापाटन से वसुंधरा राजे आगे। अभी रुझान सामने आ रहे हैं।अब तक के रुझान
बीजेपी- 60कांग्रेस - 40राजस्थान का रुझान (डाक मतपत्र गिनती)
बीजेपी- 52 कांग्रेस- 35 सीटेंअभी सिर्फ पोस्टल बैलेट की गिनती
अभी सिर्फ पोस्टल बैलेट की हो रही है गिनती। 8.30 बजे से ईवीएम मतों की गिनती होगी।राजस्थान में मतगणना शुरू
राजस्थान में मतगणना शुरू, रुझान में बीजेपी आगे।राज्यवर्धन राठौर ने कहा
कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की जनता को अपने हाल में छोड़ दिया था, केवल अपने परिवार और स्वार्थ पर छोड़ दिया था। पुरानी आदत है कांग्रेस की। बार-बार 5 सितारा होटल में भाग जाते थे। जनता कांग्रेस सरकार को ठिकाने लगाएगी, इंतजार कीजिए। रिसोर्ट पॉलिटिक्स पर कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी आदत है। वही कर रहे हैं, हमें भय नहीं है।सुबह 8.30 बजे से ईवीएम मतों की गिनती होगी शुरू
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए मतगणना केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से सभी केंद्रों पर मतपत्र और 8.30 बजे से ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।कांग्रेस का भावी विधायकों को निर्देश
राजस्थान में कांग्रेस ने कल दोपहर तक जीते हुए विधायकों को जयपुर पहुंचने का आदेश जारी किया।हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited