Rajasthan Election Exit Poll 2023 Date, Time: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कब देखें एग्जिट पोल, जानिए डिटेल्स

Rajasthan Vidhan Sabha Election/Chunav Exit Poll Result 2023 Date and Time: राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ है। तीन दिसंबर को मतगणना होगी। उससे पहले एग्जिट पोल का दौर शुरू होगा। हम आपको बता रहे हैं कि आप कितने बजे और किस तारीख को एग्जिट पोल देख सकते हैं।

राजस्थान चुनाव एग्जिट पोल

Rajasthan Election Exit Poll 2023 Date, Time: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए गिनती 3 दिसंबर को होगी। लेकिन इससे पहले ही आज शाम एग्जिट पोल में आने वाले नतीजों का अनुमान लग जाएगा। राजस्थान में कांग्रेसऔर बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है। यहां हर साल सत्ता बदलने का रिवाज है। वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी को वापसी का पूरा भरोसा है। हम आपको बता रहे हैं कि आप कितने बजे और किस तारीख को एग्जिट पोल देख सकते हैं।

समय - 6.30 बजे

तारीख- 30 नवंबर 2023

बता दें कि आज तेलंगाना चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के बाद 6.30 बजे से एग्जिट पोल का सिलसिला शुरू हो जाएगा। राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव हुए हैं। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। इस दिन पता चल जाएगा कि किस पार्टी की कहां सरकार बन रही है। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं और एक उम्मीदवार के निधन के बाद 199 सीटों पर मतदान हुआ है।

End Of Feed