Rajasthan Voting Percentage: राजस्थान ने 75.45% मतदान के साथ 2018 के मतदान का रिकॉर्ड तोड़ा

Rajasthan Voting Percentage: एक चुनाव अधिकारी ने कहा, महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.72 प्रतिशत रहा। जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 74.53 प्रतिशत रहा और कुल मिलाकर 74.62 प्रतिशत रहा।

Rajasthan Voting Percentage

राजस्थान में इस बार हुई जमकर वोटिंग

तस्वीर साभार : IANS

Rajasthan Voting Percentage: राजस्थान ने रविवार को 2018 के चुनाव मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जब राज्य की विधानसभा के 200 सदस्यों में से 199 सदस्यों को चुनने के लिए 75.45 प्रतिशत वोट पड़े, जिसमें महिला मतदाताओं ने मतदान प्रतिशत में पुरुषों को पछाड़ दिया। बाकी 1 सीट पर चुनाव टाल दिया गया है। डाक मतपत्र और घरेलू मतदान के बिना मतदान का आंकड़ा 74.40 प्रतिशत है। पिछले चार चुनावों में यह सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है।

महिला मतदाताओं की संख्या अधिक

एक चुनाव अधिकारी ने कहा, महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.72 प्रतिशत रहा। जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 74.53 प्रतिशत रहा और कुल मिलाकर 74.62 प्रतिशत रहा।

2018 से ज्यादा वोटिंग

उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनावों में ईवीएम डेटा के अनुसार, 74.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जिसमें 74.71 प्रतिशत पोस्टल बैलेट वोट शामिल थे। उन्होंने कहा, "इस बार ईवीएम के जरिए 74.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है, जिसमें 75.45 फीसदी पोस्टल बैलेट वोट भी शामिल हैं।"

जैसलमेर में सबसे अधिक मतदान

उन्होंने बताया कि मौजूदा चुनाव में सबसे अधिक मतदान जैसलमेर जिले में हुआ, जहां 82.32 प्रतिशत दर्ज किया गया। सबसे कम वोट पाली जिले में 65.12 प्रतिशत पड़े। कम मतदान वाले जिलों में सिरोही (66.62 प्रतिशत), करौली (68.38 प्रतिशत) और जालौर (69.56 प्रतिशत) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जैसलमेर जिले की पोकरण सीट पर सबसे अधिक 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारी ने कहा, "सबसे कम 60.10 फीसदी वोट पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन सीट पर पड़े।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited