जब राजेश खन्ना की वजह से आडवाणी गए थे गांधीनगर, फिर 'काका' के 'शत्रु' बन गए थे 'सिन्हा'

Rajesh Khanna Vs Lal Krishna Advani in 1991: देश की राजधानी दिल्ली की नई दिल्ली लोकसभा सीट पर साल 1991 बेहतरीन अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और बीजेपी के दिग्गज लाल कृष्ण आडवाणी (Advani) के बीच टक्कर हुई जिसमें आडवाणी जीते, फिर 1992 के उपचुनाव में 'काका' की टक्कर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) से हुई जिसमें राजेश खन्ना के हाथ जीत लगी।

नई दिल्ली लोकसभा सीट पर राजेश खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा आमने-सामने थे

मुख्य बातें
  1. 1991 में नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव में लाल कृष्ण आडवाणी और राजेश खन्ना आमने सामने थे
  2. राजेश खन्ना और लालकृष्ण आडवाणी के बीच कांटे की टक्कर हुई पर 'काका' चुनाव हार गए
  3. नई दिल्ली सीट पर 1992 में उपचुनाव में अब राजेश खन्ना के सामने थे शत्रुघ्न सिन्हा पर जीते 'काका'

Rajesh Khanna vs Shatrughan Sinha: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी प्रचार जोरों से जारी है चुनाव में ग्लैमर के तड़के की बात करें तो वो भी कम नहीं है बात करें आज से 33 साल पहले के यानी 1991 में नई दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव (New Delhi Lok sabha Seat 1991) की तो उस वक्त वो चुनाव काफी लोकप्रिय रहा था इसकी वजह यहां बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और बीजेपी के दिग्गज लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) के बीच मुकाबला हुआ था वहीं 1992 में इसी सीट पर उपचुनाव में राजेश खन्ना और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) भी आमने सामने रहे थे जिसमें 'काका' ने 'शत्रु' को मात दी थी।

साल 1991 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से अपने वजनदार और बेहद लोकप्रिय नेता लालकृष्ण आडवाणी को इस सीट से मैदान में उतारा था वहीं कांग्रेस ने बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर राजेश खन्ना जिनका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था उन्हें टिकट दिया था।

नई दिल्ली सीट पर अब ये मुकाबला हो गया था बेहद दिलचस्प

1991 के लोकसभा चुनाव में राजेश खन्ना और लालकृष्ण आडवाणी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी वैसे तो आडवाणी का अपना जलवा था लेकिन 'काका' के आगे वो कुछ ज्यादा चलता नहीं दिखा और दिल्ली की जनता ने राजेश खन्ना को उस वक्त हाथों हाथ लिया, पर इस सीट पर आडवाणी ने बेहद ही कम वोट अंतराल से जीत हासिल की थी।

End Of Feed