राजकोट अग्निकांड: गुजरात में भाजपा का एलान- लोकसभा चुनाव में जीत के बाद नहीं मनेगा जश्न

​भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्य के सभी उम्मीदवारों, जिला अध्यक्षों को जश्न नहीं मनाने का निर्देश दे दिया गया है। गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं, इनमें सूरत लोकसभा सीट को बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है।

प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल

आज से ठीक चार दिन बाद लोकसभा चुनाव परिणाम पर जब पूरे देश में अलग-अलग पार्टी जश्न मनाती दिखेगी, तब गुजरात में बीजेपी कोई जश्न नहीं मनाएगी। देश में आखिरी चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने गुजरात के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। गुजरात में बीजेपी राजकोट अग्निकांड के कारण जश्न नहीं मानएगी। राजकोट अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई थी।

बीजेपी नहीं मनाएगी जश्न

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्य के सभी उम्मीदवारों, जिला अध्यक्षों को जश्न नहीं मनाने का निर्देश दे दिया गया है। गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं, इनमें सूरत लोकसभा सीट को बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। 4 जून के दिन मतगणना में बाकी की बची हुई 25 सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

End Of Feed