मछली, सुअर खाइए ..जो मन में आए सो खाइए लेकिन दिखाते क्यों हैं? तेजस्वी यादव पर राजनाथ सिंह का तीखा हमला

Rajnath Singh : रविवार को जमुई में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने बिना उनका नाम लेते हुए कहा कि 'उन्होंने सोचा होगा कि नवरात्रि के दौरान उनका मछली खाना देखकर दूसरे समुदाय के लोगों को अच्छा लगेगा।'

जमुई रैली में तेजस्वी यादव पर भड़के राजनाथ सिंह।

मुख्य बातें
  • राजद नेता तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडियो पर विवाद थम नहीं रहा है
  • रविवार को जमुई रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला किया
  • भाजपा नेता ने कहा कि मछली दिखाकर तेजस्वी ने हिंदू भावनाओं को आहत किया

Rajnath Singh : राष्ट्रीय जनता दल (RJD)तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडियो पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अपने इस वीडियो के बाद तेजस्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर हैं। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजद नेता एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम पर हमला किया है। रविवार को जमुई में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने बिना उनका नाम लेते हुए कहा कि 'उन्होंने सोचा होगा कि नवरात्रि के दौरान उनका मछली खाना देखकर दूसरे समुदाय के लोगों को अच्छा लगेगा।'

मछली दिखाकर भावनाओं को आहत किया-राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'आप कुछ भी खा सकते हैं। आप मछली, सूअर, हाथी अथवा घोड़ा खा सकते हैं लेकिन ऐसे समय में जब लोग नवरात्रि का उपवास कर रहे हैं तो आपने उनकी भावनाओं को आहत क्यों किया।' बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन तेजस्वी यादव ने हेलिकॉप्टर में मछली खाते एक वीडियो शेयर किया। हेलिकॉप्टर में उनके साथ राज्य के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी थे। इस वीडियो में तेजस्वी यादव बताते हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान गर्मी और लू से बचने के लिए खाने में वे अपने साथ क्या-क्या लेकर चलते हैं।

End Of Feed