Rajya Sabha Chunav: कर्नाटक में जरा भी रिस्क नहीं लेना चाहती कांग्रेस, सभी विधायकों को होटल में ठहराने का प्लान

Karnataka Politics: राज्यसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में कांग्रेस को टेंशन सताने लगी है। वो किसी तरह का कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है। महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में कई कांग्रेसी नेता पार्टी को अलविदा कर रहे हैं। ऐसे में सतर्कता बरतना लाजमी है, कांग्रेस सभी विधायकों को बेंगलुरु के एक होटल में ठहराएगी।

कर्नाटक में कांग्रेस की टेंशन में इजाफा।

Congress in Tension: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी महकमे का तापमान हाई हो चुका है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत झोंकने में जुटी हुई हैं। इसी बीच कर्नाटक में कांग्रेस हाई अलर्ट पर है। राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी जरा भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। सत्ताधारी दल को इस कदर टेंशन सता रही है कि उसने अपने विधायकों को होटल में ठहराने का प्लान तैयार किया है।

अपने विधायकों को होटल में ठहराएगी कांग्रेस

राज्यसभा चुनाव से पहले एकजुटता को सुनिश्चत करने के स्पष्ट मकसद से कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस के सभी विधायक राज्य विधानसभा के बजट सत्र के समापन के बाद यहां स्थित एक होटल में सोमवार को एकसाथ ठहरेंगे और अगले दिन मतदान करने के लिए एकसाथ जाएंगे। यह खुलासा कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ने 27 फरवरी को राज्य में राज्यसभा की चार सीट के लिए होने वाले चुनाव के बारे में संवाददाताओं से बातचीत में किया।

वोटिंग से पहले सावधान रहने की कही बात

उन्होंने कहा, 'हमें सावधान रहना होगा... सभी विधायक होटल में एक साथ रहेंगे, हम (मंगलवार को विधानसभा में) मतदान करने के लिए एक साथ आएंगे। हमारे पास अतिरिक्त वोट हैं। हम अपनी पार्टी की सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे पार्टी। अन्य लोग भी हमारे संपर्क में हैं। मैं इसका खुलासा नहीं करना चाहता।'
End Of Feed