आजम खान के गढ़ रामपुर में बड़ा उलटफेर, BJP के आशीष सक्सेना ने सपा के आजिम रजा को हराया

उत्तर प्रदेश के रामपुर सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार आशीष सक्सेना ने सपा उम्मीदवार आजिम रजा को रहा दिया है। भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना 33837 वोट से जीते।रामपुर में आजम खान का राज खत्म हो गया।

आजम खान के गढ़ रामपुर उपचुनाव में बड़ा उलटफेर

उत्तर प्रदेश के रामपुर सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार आशीष सक्सेना ने सपा उम्मीदवार आजिम रजा को रहा दिया है। आकाश सक्सेना ने आजम खान के करीबी माने जाने वाले सपा उम्मीदवार आसिम राजा को 33702 मतों से हराकर पहली बार यह सीट बीजेपी के नाम दर्ज करा दी। आजम खान करीब 45 साल बाद रामपुर के किसी चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर खड़े नहीं थे, लेकिन यह चुनाव बीजेपी बनाम आजम खां के तौर पर ही लड़ा गया। इस उपचुनाव में आकाश सक्सेना को 66382 वोट मिले जबकि समाजवादी पार्टी के असिम राजा को 45063 वोट मिले। सक्सेना को 58.48 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए। रजा को 39.7 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।

रामपुर उप चुनाव नतीजे (तस्वीर चुनाव आयोग की वेबसाइट से)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
उपचुनाव मतगणना के दौरान आसिम राजा 19वें चक्र तक करीब साढ़े सात हजार मतों से आगे रहे, लेकिन 21वां चक्र आते-आते भाजपा उम्मीदवार सक्सेना ने करीब 12000 मतों से बढ़त बना ली। इसके बाद वह कभी नहीं पिछड़े। आकाश सक्सेना रामपुर जिले की स्वार सीट से पूर्व विधायक और प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे हैं। उन्होंने इस बार '50 साल बनाम 50 महीने' का सूत्र लेकर चुनाव लड़ा था। वह अपनी लगभग हर चुनावी सभा में कहते थे कि रामपुर की जनता ने अगर आजम खां को 50 साल दिये हैं तो इस उपचुनाव में उन्हें 50 महीने देकर देखें।
रामपुर सदर विधानसभा सीट के चुनावी इतिहास को देखें तो इससे पहले कभी यहां भाजपा का कोई उम्मीदवार नहीं जीता था। इस सीट पर पिछले करीब 40 साल से आजम खां ही विधायक रहे। उससे पहले यहां कांग्रेस का वर्चस्व रहा। रामपुर सदर सीट आजम खां को नफरतभरा भाषण देने के मामले में पिछले महीने तीन साल की सजा सुनाए जाने के कारण उनकी सदस्यता निरस्त होने के चलते रिक्त हुई थी, जिस पर उपचुनाव के तहत पिछली पांच दिसंबर को मतदान हुआ था।
End Of Feed