Rampur Bypoll: प्रचार में आजम खान के बिगड़े बोल, एक और मुकदमा दर्ज
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते रहे हैं। रामपुर में चुनाव प्रचार के दौरान वो अपने बयान से चर्चा में हैं। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
आजम खान, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता
पांच दिसंबर को यूपी के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के साथ साथ खतौली और रामपुर में भी उपचुनाव होने जा रहा है। यह तीनों सीटें अलग अलग वजह से चर्चा में हैं। रामपुर की अगर बात करें तो यहां पर चुनाव होने के पीछे की वजह यह है कि आजम खान की विधायकी रद्द हो गई थी। आजम खान के लिए यह चुनाव सियासी तौर पर अहम है और अपने आपको सियासी तौर पर प्रासंगिक रखने के लिए वो पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। बयानों के क्रम में उनका एक बयान चर्चा में जिसके लिए उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। अगर मुकदमों की बात करें तो पहले से ही 80 से अधिक केस का सामना कर रहे आजम खान को एक और मुकदमे का सामना करना होगा। अब सवाल यह है कि आखिर उन्होंने वो कौन सी बात कही जिसके बाद वो चर्चा में हैं।
अमर्यादित टिप्पणी का आरोप
शुतरखाना में आयोजित जनसभा में आजम खान महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पड़ी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले ये पूछता है पहले आजम खान से पूछ लो कि बाहर निकलना भी है या नहीं। शहनाज बेगम की तहरीर पर धारा 294(b),354(क)1(iv), 504,505(2),509,153-A(1) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 में मुकदमा थाना गंज में मुक़दमा हुआ दर्ज है।
बता दें कि इस चुनाव से पहले आजम खान के कई करीबियों ने उनका साथ छोड़ा। हाल ही में जब एक जनसभा में वो भावुक होते हुए अपील कर रहे थे तो उनके साथी रहे नावेद मियां ने कहा कि यह आंसू झूठे हैं। अगर लोग इन आंसुओं के बहकावे में आ गए तो भविष्य में रोने के सिवाए कुछ और नहीं बचेगा। इस चुनाव को आजम खान के सियासी भविष्य से जोड़कर देखा जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
'तस्वीरें लें और लोकेशन के साथ शेयर करें', AAP की 'असलियत' दिखाने के लिए PM मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र
Delhi चुनाव में CM योगी की होगी एंट्री, सुरेश राणा-महेंद्र सिंह सहित इन दिग्गजों ने संभाली कमान
'दिल्ली पुलिस के सारे कर्मी भाजपा के साथ...', केजरीवाल बोले- AAP के चुनाव प्रचार को बाधित करने की हो रही कोशिश
दिल्ली चुनाव में पंजाब की मशीनरी लगा रही AAP, संदीप दीक्षित ने पूछा-जवाब क्यों नहीं दे रहे केजरीवाल
ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही बीजेपी, गुंडागर्दी पर उतर आए हैं कार्यकर्ता, केजरीवाल ने लगाए ताबड़तोड़ आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited