Rampur Bypolls:जो कर रहे आजम, वो 'रिकॉर्डेड' और 'स्क्रिप्टेड', मुस्लिमों के प्यार को समझा गुलामी- BJP कैंडिडेट

Rampur Bypolls: इस सीट पर उपचुनाव के तहत पांच दिसंबर को मतदान होगा। परिणाम की घोषणा आठ दिसंबर को होगी। सपा ने इस सीट पर आजम के करीबी आसिम राजा को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाका है जहां मुसलमान मतदाता लगभग 60 प्रतिशत हैं।

azam khan

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में रामपुर सदर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कैंडिडेट आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान पर जुबानी हमला बोला है। तंज करते हुए उन्होंने कहा, "वह जो कर रहे हैं सब उनका ‘रिकॉर्डेड स्टेटमेंट’ है...सबकुछ ‘स्क्रिप्टेड’ है। हर चुनाव में उनका यही रिकॉर्ड बजने लगता है। खान ने मुसलमानों को ‘‘भाजपा का डर दिखाकर’’ उनसे उनका सबकुछ छीनने की कोशिश की। साथ ही उनके प्यार को ‘‘गुलामी’’ समझा।

सक्सेना ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि रामपुर के मुसलमान अब हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा छोड़कर उज्ज्वल भविष्य की तरफ देख रहे हैं। इस बार वे नया इतिहास रचने का मन बना चुके हैं। इलाके के मुसलमानों के प्यार को खान ने गुलामी समझा और उसे इस कदर आगे ले गए कि उन्होंने खुद दूसरा नवाब बनने की कोशिश की। नतीजा यह हुआ कि रामपुर का कारोबार चौपट हो गया और मुस्लिम नौजवानों का भविष्य अधर में लटका रहा।

साथ छोड़कर गए मुस्लिम साथियों के भाजपा के यहां पोछा लगाने संबंधी आजम खां के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा, "आजम खां सिर्फ अपने अब्दुल (मुस्लिम समाज) की फिक्र करें। पोछा लगाने की बात कहकर उन्होंने अपनी मंशा बता दी कि उनकी नजर में अब्दुल की क्या हैसियत है। हमारे यहां अब्दुल की क्या इज्जत है उसका जवाब हम आने वाले वक्त में दे देंगे। वह हमारे अब्दुल की फिक्र न करें।"

खान पर पर उन्होंने आगे कहा, "वह जो कर रहे हैं सब उनका ‘रिकॉर्डेड स्टेटमेंट’ है। सबकुछ ‘स्क्रिप्टेड’ है। हर चुनाव में उनका यही रिकॉर्ड बजने लगता है। रामपुर में पिछले पांच साल में लगभग पांच चुनाव हुए हैं और हर चुनाव में आजम खां का यही काम रहा है लेकिन अब लोग उनकी बातों में नहीं आने वाले। रामपुर की जनता ने आजम खां को 50 साल दिए हैं, मुझे सिर्फ 50 महीने देकर देखे। अगर वह मेरे काम से संतुष्ट नहीं होगी तो अगले विधानसभा चुनाव में मुझे हरा दे। मुझे कोई शिकायत नहीं होगी।"

दरअसल, रामपुर सदर विधानसभा सीट नफरत भरा भाषण देने के मामले में आजम को तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के चलते खाली हुई है। पांच दिसंबर को इस सीट पर उपचुनाव के तहत वोट डलेंगे, जबकि आठ दिसंबर को नतीजों का ऐलान होगा। सपा ने इस सीट पर आजम के नजदीकी आसिम राजा को टिकट दिया है। वहीं, भाजपा ने आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Exit Polls 2024 महाराष्ट्र में भाजपा की बड़ी जीत का अनुमान Todays Chanakya और Axis My India का पूर्वानुमान

Exit Polls 2024: महाराष्ट्र में भाजपा की बड़ी जीत का अनुमान, Todays Chanakya और Axis My India का पूर्वानुमान

Maharashtra Election महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले  MVA में मुख्यमंत्री पद के दावे आने लगे सामने-Video

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले MVA में मुख्यमंत्री पद के दावे आने लगे सामने-Video

Maharashtra Election Result 2024 Live Streaming जानिए महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोगECI पर कब और कहाँ देखें

Maharashtra Election Result 2024 Live Streaming: जानिए महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट, महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग(ECI) पर कब और कहाँ देखें

Jharkhand Chunav Result 2024 Live Streaming जानिए झारखंड चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट झारखंड विधानसभा इलेक्शन रिजल्ट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग ECI कब और कहाँ देखें

Jharkhand Chunav Result 2024 Live Streaming: जानिए झारखंड चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट, झारखंड विधानसभा इलेक्शन रिजल्ट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग (ECI) कब और कहाँ देखें

Assembly Election Result 2024 Live Streaming विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 का लाइव टेलीकास्ट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोगresultsecigovin कब और कहा देखें

Assembly Election Result 2024 Live Streaming: विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 का लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग(results.eci.gov.in) कब और कहा देखें

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited