Rampur Bypolls:जो कर रहे आजम, वो 'रिकॉर्डेड' और 'स्क्रिप्टेड', मुस्लिमों के प्यार को समझा गुलामी- BJP कैंडिडेट

Rampur Bypolls: इस सीट पर उपचुनाव के तहत पांच दिसंबर को मतदान होगा। परिणाम की घोषणा आठ दिसंबर को होगी। सपा ने इस सीट पर आजम के करीबी आसिम राजा को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाका है जहां मुसलमान मतदाता लगभग 60 प्रतिशत हैं।

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान। (फाइल)

उत्तर प्रदेश में रामपुर सदर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कैंडिडेट आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान पर जुबानी हमला बोला है। तंज करते हुए उन्होंने कहा, "वह जो कर रहे हैं सब उनका ‘रिकॉर्डेड स्टेटमेंट’ है...सबकुछ ‘स्क्रिप्टेड’ है। हर चुनाव में उनका यही रिकॉर्ड बजने लगता है। खान ने मुसलमानों को ‘‘भाजपा का डर दिखाकर’’ उनसे उनका सबकुछ छीनने की कोशिश की। साथ ही उनके प्यार को ‘‘गुलामी’’ समझा।

सक्सेना ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि रामपुर के मुसलमान अब हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा छोड़कर उज्ज्वल भविष्य की तरफ देख रहे हैं। इस बार वे नया इतिहास रचने का मन बना चुके हैं। इलाके के मुसलमानों के प्यार को खान ने गुलामी समझा और उसे इस कदर आगे ले गए कि उन्होंने खुद दूसरा नवाब बनने की कोशिश की। नतीजा यह हुआ कि रामपुर का कारोबार चौपट हो गया और मुस्लिम नौजवानों का भविष्य अधर में लटका रहा।

साथ छोड़कर गए मुस्लिम साथियों के भाजपा के यहां पोछा लगाने संबंधी आजम खां के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा, "आजम खां सिर्फ अपने अब्दुल (मुस्लिम समाज) की फिक्र करें। पोछा लगाने की बात कहकर उन्होंने अपनी मंशा बता दी कि उनकी नजर में अब्दुल की क्या हैसियत है। हमारे यहां अब्दुल की क्या इज्जत है उसका जवाब हम आने वाले वक्त में दे देंगे। वह हमारे अब्दुल की फिक्र न करें।"

End Of Feed