Rampur Lok Sabha Election Result 2024 Live: रामपुर में बीजेपी को तगड़ा झटका! सपा के मोहिब्बुल्लाह 88098 वोटों से आगे

Rampur Lok Sabha Election Result, Rampur Lok Sabha Chunav Parinam 2024, Ghanshyam singh lodhi vs Mohibbullah (रामपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024) LIVE: रामपुर उत्तर प्रदेश का लोकसभा निर्वाचन (Rampur Election Result) क्षेत्र है। यहां से मोहिब्बुल्लाह करीब 88098 वोट से आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी पीछे चल (Rampur Lok Sabha Chunav Result) रहे हैं। यहां बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

Rampur Lok Sabha Election Result, Rampur Lok Sabha Chunav Parinam 2024.

Rampur Lok Sabha Election Result 2024: यहां देखें रामपुर लोकसभा चुनाव का रिजल्ट

Rampur Lok Sabha Election Result, Rampur Lok Sabha Chunav Parinam 2024, Ghanshyam singh lodhi vs Mohibbullah (रामपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024) LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के वोटो की मतगणना आज यानी 4 जून 2024 की सुबह 8 बजे से शुरू हो (Rampur Lok Sabha Election Result) चुकी है। ऐसे में सभी की निगाहें सर्वाधिक लोकसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश के रामपुर सीट (Rampur Lok Sabha Chunav Parinam) पर है। रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा के मोहिबुल्लाह आगे चल रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम सिंह लोधी पीछे चल रहे हैं। सपा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल (Rampur Election Resul) रही है। ऐसे में अब सभी का सवाल है कि क्या बीजेपी आजम खां के किले में दीमक लगाने में कामयाब रहेगी? यहां आप रामपुर लोकसभा सीट का लेटेस्ट अपडेट जान सकते हैं।

Rampur Lok Sabha Election Result 2024

प्रत्याशी (Candidate)पार्टी (Party)परिणाम (Result)
घनश्याम सिंह लोधीBJPपीछे
मोहिब्बुल्लाह SPआगे + 88098
जीशान खानBSP-
अरशद वारसीMDP-
महमूद प्राचा निर्दलीय-
शिव प्रसाद निर्दलीय-
NOTANOTA-
Rampur Lok Sabha Election Result: रामपुर लोकसभा सीट का सियासी गणितरामपुर यूपी का एक जिला और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। यह मुरादाबाद मंडल का एक हिस्सा है। यहां कुल एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और 5 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें सुआर, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर और मिलक शामिल है। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक इस लोकसभा क्षेत्र की जनसंख्या करीब 23 लाख से ज्यादा है। यहां की साक्षरता दर करीब 53.34 फीसदी है। इसमें पुरुषों की साक्षरता 61.40 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 44.44 प्रतिशत है। वहीं यहां करीब 16 लाख से ज्यादा मतदाता है।

जनगणना की मानें तो यहां 50.57 फीसदी मुस्लिम आबादी है, जबकि हिंदुओं की जनसंख्या 45.97 फीसदी है।

Rampur Lok Sabha Chunav Parinam: क्या था साल 2019 का जनादेशपिछले लोकसभा चुनाव में रामपुर लोकसभा सीट पर करीब 11 उम्मीदवार थे। लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी की जयाप्रदा और सपा के आजम खां के बीच था। वहीं कांग्रेस की ओर से संजय कपूर चुनावी रण में थे और एमडी की तरफ से अरशद वारसी चुनावी ताल ठोक रहे थे। सपा के आजम खां ने 109,997 वोटों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस बार देखना होगा कि, क्या बीजेपी आजम खां के गढ़ में घुसकर पटखनी देने में कामयाब रहेगी?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited