Ratia (SC) Chunav Result 2024 Live: हरियाणा की रतिया (एससी) सीट का चुनाव रिजल्ट, जानिए इस सीट के LIVE अपडेट्स
Times Now Digital
Updated Oct 8, 2024, 03:37 PM IST
Ratia (SC) Chunav Result 2024 Live (रतिया (एससी) चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव) results.eci.gov.in LIVE: हरियाणा संभाग में आने वाला रतिया (एससी) जिला मुख्यालय है। इसका निर्वाचन क्षेत्र कोड 07041 है। इस सीट पर कई दलों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस सीट के चुनाव नतीजे को जानने के लिए सभी उत्सुक हैं। रतिया (एससी) सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलते रहेंगे।
Ratia (SC) Chunav Result 2024 (रतिया (एससी) हरियाणा चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव) LIVE Updates: हरियाणा की रतिया (एससी) सीट पर इस बार कड़ी लड़ाई मनाई जा रही है। रैलियों में राजनीतिक दलों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने के लिए उम्मीदवारों ने कई सारे वादे किए। मतदाताओं को लुभाने की कोशिश हुई। इस बार भी मुकाबला काफी कड़ा है। उम्मीदवारों ने दावा किया कि चुनाव जीतने पर वे अपने वादों को पूरा करेंगे। इस बार इस सीट पर सुनीता दुग्गल, जरनैल सिंह, मुख्त्यार सिंह बजीगर, रमेश, रामसरूप राम, सुरजीत सिंह प्रधान, तेजपाल, राज कुमार, राजबीर, सुरेंद्र कुमार फूलन उम्मीदवार हैं।
रतिया (एससी) सीट पर 2024 के उम्मीदवार:
सुनीता दुग्गल (BJP)
जरनैल सिंह (CONG)
मुख्त्यार सिंह बजीगर (AAP)
रमेश (JJP)
रामसरूप राम (INLD)
सुरजीत सिंह प्रधान (PPI (D))
तेजपाल (IND)
राज कुमार (IND)
राजबीर (IND)
सुरेंद्र कुमार फूलन (IND)
रतिया (एससी) सीट का 2019 का चुनाव रिजल्ट2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर BJP के लक्ष्मण दास विजयी हुए। इस पर लक्ष्मण दास को 55160 वोट मिले। BJP उम्मीदवार ने 1216 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता। इस सीट पर कुल वैध मत 157748 थे। लक्ष्मण दास को करीब 35 फीसदी वोट हासिल हुए। इस सीट पर सन्तोक सिंह, दिलीप सिंह, परमजीत कौर, परमजीत कौर, लक्ष्मण दास, सुदेशपाल पापला, मंजू बाला, सुरजीत, सोनू नायक, हैप्पी कुमुार, जरनैल सिंह, बलवान सिंह, कुलविंदर सिंह, सुखचैन, सुरेंद्र कुमार ने चुनाव लड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।