दिलचस्प मोड़ पर आई पूर्णिया सीट की चुनावी लड़ाई, बीमा भारती ने भरा पर्चा, पप्पू यादव से मांगा समर्थन

Purnea Seat Election 2024: पर्चा दाखिल करने के बाद बीमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। चुनाव लड़ना सभी का अधिकार है। वह पप्पू यादव से उनका समर्थन करने की अपील करती हैं।

bima bharti

पूर्णिया सीट से बीमा भारती ने नामांकन दाखिल कियाष

Purnea Seat: पूर्णिया सीट पर चुनावी लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उम्मीदवार बीमा भारती ने बुधवार को इस सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पर्चा दाखिल करने के बाद बीमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। चुनाव लड़ना सभी का अधिकार है। वह पप्पू यादव से उनका समर्थन करने की अपील करती हैं। बीमा ने कहा कि इस सीट पर कोई संकट नहीं है।

किसी का समर्थन नहीं करेंगे पप्पू सिंह

पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव और बीमा भारती में तो खींचतान जारी है। अब इस सीट से दो बार सांसद रहे उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करने से इंकार कर दिया। खास बात यह है कि पप्पू यादव पूर्व सांसद से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे थे। दोनों के बीच बंद कमरे में मुलाकात भी हुई। इसके बाद पर्चा दाखिल करने के बाद पप्पू सिंह का आशीर्वाद लेने बीमा भारती भी पहुंचीं लेकिन पप्पू सिंह ने किसी का समर्थन नहीं करने की बात कही।

यह भी पढ़ें-संजय सिंह आज होंगे जेल से रिहा

पिछले चुनाव में जदयू और भाजपा अलग-अलग लड़े थे

1996 में सपा की टिकट पर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव यहां के सांसद बने। 1999 में पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़कर सांसद बने। 2004 और 2009 में भाजपा से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह सांसद बने। पूर्णिया लोकसभा सीट के वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा हैं। 2014 में जदयू के टिकट पर वह चुनाव जीते थे। पिछले चुनाव में जदयू और भाजपा अलग-अलग लड़े थे। पप्पू सिंह की माता माधुरी सिंह पूर्णिया से दो बार कांग्रेस टिकट पर सांसद बन चुकी है। पूर्णिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के दायरे में कस्बा, बनमखनी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया और कोढा विधानसभा सीटें आती हैं। साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन छह विधानसभा सीटों में से दो सीटें भाजपा, दो सीटें जदयू और दो सीटें कांग्रेस के खाते में गई थीं।

यह भी पढ़ें-सुलझ नहीं रहा पूर्णिया सीट का पेच

लालू यादवा से पप्पू यादव की अपील

पप्पू यादव ने गत 1 अप्रैल को लालू प्रसाद यादव से एक बार फिर गुहार लगाई। पप्पू ने राजद से पूर्णिया सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने की अपील की है। कांग्रेस में अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय करने वाले पप्पू ने रविवार रात X पर कहा कि इस सीट पर उनका प्रस्तावित नामांकन अब दो अप्रैल की जगह चार अप्रैल को होगा। उन्होंने लालू यादव से इस सीट पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया है। पूर्णिया सीट राजद के हिस्से में है और उसने इस सीट से बीमा भारती को अपना प्रत्याशी बनाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited