लालू की लाडली की सियासत में एंट्री! जिस बेटी ने दी राजद सुप्रीमो को किडनी, वो सारण से लड़ेगी चुनाव?
Saran Lok Sabha Seat: रोहिणी आचार्य को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो लालू यादव की उत्तराधिकारी हो सकती हैं। क्योंकि वर्तमान समय में जितने भी लालू परिवार के सदस्य राजनीति में हैं उनमें से तेजप्रताप को छोड़कर सभी पर ईडी और सीबीआई का शिकंजा कसा हुआ है।
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लड़ सकती है सारण से चुनाव
Saran Lok Sabha Seat: लालू यादव के परिवार में से एक और की एंट्री राजनीति में होने जा रही है। लालू यादव की लाडली रोहिणी आचार्य के बारे में खबर है कि वो लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकती हैं। वो भी उस सीट से, जिस सीट से कभी उनके पिता लालू यादव ने राजनीति की शुरुआत की थी। रोहिणा आचार्य राजद के विरोधियों पर करारे हमले और लालू यादव को किडनी डोनेट करने को लेकर खासी सुर्खियों में रह चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार में किन सीटों पर लड़ेगी बीजेपी और किस पर जदयू, देखिए NDA सीट शेयरिंग की पूरी लिस्ट
सारण लोकसभा सीट से उछला नाम
रोहिणा आचार्य का नाम लालू यादव के परिवार के करीबी सहयोगी और राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह की ओर से उछाला गया है। सुनील कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए रोहिणी आचार्य को सारण सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाने की मांग की है।
सारण सीट का इतिहास
सारण लोकसभा सीट, जब छपरा के नाम से जाना जाता था, तब यहीं से लालू यादव ने अपनी दिल्ली की राजनीति शुरू की थी। 2008 में इस लोकसभा का नाम सारण हुआ है। 1977 में यहां से लालू यादव पहली बार जीत कर संसद पहुंचे थे। फिर 1989 में जीते। इसके बाद एक फिर यहां से 2004 में लड़े और जीते। 2009 में जब नए परिसीमन में छपरा लोकसभा सीट सारण हो गया तो एक बार फिर लालू यादव यहीं से सांसद बने। हालांकि 2014 में राबड़ी देवी की इस सीट से हार हुई और बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी ने यह सीट लालू परिवार से छीन ली। तब से सारण सीट पर बीजेपी का कब्जा है। सारण लोकसभा सीट के अंदर 6 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमे से 4 सीट पर राजद का कब्जा है और दो सीट बीजेपी के पास है।
लालू की उत्तराधिकारी रोहिणी
रोहिणी आचार्य को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो लालू यादव की उत्तराधिकारी हो सकती हैं। क्योंकि वर्तमान समय में जितने भी लालू परिवार के सदस्य राजनीति में हैं उनमें से तेजप्रताप को छोड़कर सभी पर ईडी और सीबीआई का शिकंजा कसा हुआ है। चारा घोटाले में लालू यादव को जेल हो चुकी है। राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारत लैंड फॉर जॉब स्कैम में फंसे हैं। ऐसे में अगर भविष्य में इनपर कभी कार्रवाई होती है और सजा होती है तो रोहिणी आचार्य एक विकल्प के तौर पर लालू का गद्दी संभाल सकती हैं।
लालू यादव की जान बचाने वाली बेटी
रोहिणी आचार्य को लालू यादव की जान बचाने वाली बेटी भी कहा जाता है। दरअसल जब लालू यादव को चारा घोटाले में जेल हुई और वहीं पर उनकी किडनी के डैमेज होने का पता चला तो डॉक्टरों से किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी। लालू यादव के परिवार में रोहिणी की किडनी ही लालू यादव के लिए फिट मिला। जिसके बाद पहले तो लालू ने मना किया, लेकिन फिर मान गए। रोहिणी आचार्य अपने परिवार के साथ सिंगापुर में ही सेटल है, वहीं के अस्पताल में लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
Delhi Vidhan Sabha Chunav: वोटिंग डे पर बंद रहेंगे गवर्नमेंट ऑफिस, 500 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited