RJD List: राजद ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, पाटलीपुत्र से मीसा भारती तो सारण से रोहिणी आचार्य को टिकट

RJD List: राजद ने गैंगस्टर से नेता बने विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को वैशाली से मैदान में उतारा है। बिहार में पिछली ग्रैंड अलायंस सरकार में पूर्व मंत्री आलोक मेहता, सुधाकर सिंह और ललित यादव इस बार उजियारपुर, बक्सर और दरभंगा लोकसभा सीटों से संसदीय चुनाव लड़ेंगे।

rjd list

राजद ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

मुख्य बातें
  • राजद ने गैंगस्टर से नेता बने विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को वैशाली से मैदान में उतारा है।
  • बीमा भारती को पूर्णिया से राजद ने मैदान में उतारा है, जहां से पप्पू यादव चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं।
  • पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती का मुकाबला अपने पिता के पूर्व सहयोगी राम कृपाल यादव से होगा।
RJD List: राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। राजद ने 22 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार को की है। राजद की इस लिस्ट में लालू यादव की दो बेटियां रोहिणी आचार्य और मीसा भारती शामिल हैं।

राजद से किसे मिला टिकट

राजद ने सारण से रोहिणी आचार्य, पाटलिपुत्र से मीसा भारती, पूर्णिया से बीमा भारती, बांका से जय प्रकाश यादव, वैशाली से विजय कुमार शुक्ला और मधुबनी से अली अशरफ फातमी को मैदान में उतारा है।

मीसा का राम कृपाल से तो रोहिणी का राजीव प्रताप रूडी से होगा मुकाबला

राजद की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं होने के बावजूद रोहिणी आचार्य ने पिछले सप्ताह एक रोड शो के साथ अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। उनका मुकाबला मौजूदा बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी से होगा। पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती का मुकाबला अपने पिता के पूर्व सहयोगी राम कृपाल यादव से होगा, जो 2014 में राजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

जानिए किसे कहां से टिकट मिला

राजद ने गैंगस्टर से नेता बने विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को वैशाली से मैदान में उतारा है। बिहार में पिछली ग्रैंड अलायंस सरकार में पूर्व मंत्री आलोक मेहता, सुधाकर सिंह और ललित यादव इस बार उजियारपुर, बक्सर और दरभंगा लोकसभा सीटों से संसदीय चुनाव लड़ेंगे। बीमा भारती, जो हाल ही में जद-यू से राजद में शामिल हुई हैं, को पूर्णिया से मैदान में उतारा गया है, जहां से पप्पू यादव चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं।

कितनी सीटों पर राजद लड़ रही चुनाव

विपक्ष के इंडिया गुट का हिस्सा राजद, बिहार की 40 में से 26 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। पार्टी ने 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चार उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा पहले ही कर दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited