पीएम मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर मीसा भारती की सफाई, 'बयान को तोड़ मरोड़कर पेश मत करिए'
Bihar Politics: पीएम मोदी पर अपनी टिप्पणी पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि "मैंने कहा था कि भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे, मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश नहीं किया जाना चाहिए। मीडिया को देश का एजेंडा तय नहीं करना चाहिए, नेताओं को तय करने दीजिए एजेंडा, चाहे वे सत्ता में हों या विपक्ष में हों।"
बयान पर मीसा भारती ने पेश की सफाई।
Misa Bharti Reaction: राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने अपने उस बयान पर सफाई पेश की है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी समेत कई भाजपा नेताओं के जेल जाने का दावा किया था। अब मीडिया के सवालों पर मीसा भड़क उठीं और उन्होंने कह दिया कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।
मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर मीसा की सफाई
मीसा भारती ने कहा कि 'सारे भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे, अगर उनकी जांच होगी तो वो जेल जाएंगे, उनपर कार्रवाई होगी। मैंने जो कहा उसको तोड़ मरोड़कर पेश मत करिए और मीडिया देश में एजेंडा न सेट करे। ये नेताओं को सेट करने दें, चाहें वो सत्ता पक्ष के लोग हों या विपक्ष के नेता हों उनको एजेंडा सेट करने दीजिए।'
सीएम नीतीश कुमार पर लालू की बेटी का निशाना
मीसा ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2005 से आपने क्यों नहीं रोजगार दिया? क्यों हमें करना पड़ा, 17 महीने में जो हमको मौका मिला हमने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथों से करीब चार लाख नौकरियां देकर दिखाई है। उनको पहले क्यों नहीं याद आया, अब जब हमने करके दिखा दिया तब क्यों उनको याद आ रहा है। बिहार की जनता बहुत अच्छे से देख और समझ रही है, रोजगार मतलब तेजस्वी।
लालू की बेटी ने मोदी को जेल भेजने की दी थी धमकी
लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी नेताओं को जेल भेजने की धमकी दी थी। मीसा भारती ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि हम पर लोग परिवारबाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, अगर जनता ने INDI गठबंधन की सरकार देश में बनाने का मौका दिया तो प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के नेता जेल के अंदर होंगे।
बिहार के डिप्टी सीएम ने मीसा भारती पर किया था पलटवार
मीसा भारती के इस बयान पर पलटवार करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा था कि 'जो लोग डरे सहमे हैं। उनकी आवाज निकल रही है यही लोग हैं जो चपरासी क्वार्टर में रहते थे आज महलों में रहते हैं। एक-एक चीज का हिसाब देना होगा और कौन जेल में होगा और कौन बेल पर यह चुनाव के बाद पता चलेगा। सरकारी क्वार्टर से मॉल और फार्म हाउस में कैसे पहुंच गए इसका हिसाब देना होगा।
मीसा की टिप्पणी को लेकर सवालों से बचते रहे तेजस्वी
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को अपनी सबसे बड़ी बहन मीसा भारती की एक विवादित टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवालों से बचते नजर आए। मीसा ने कहा था कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) केंद्र की सत्ता से बाहर हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जेल में’ होंगे। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में मीसा को ऐसी टिप्पणी करते हुए सुना गया।
भारती की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘किसी ने किसी और के बारे में क्या कहा है, उस पर बोलने की मुझे क्या जरूरत है? हमें मुद्दों पर बात करनी चाहिए।’ राज्यसभा सदस्य भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited