पीएम मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर मीसा भारती की सफाई, 'बयान को तोड़ मरोड़कर पेश मत करिए'

Bihar Politics: पीएम मोदी पर अपनी टिप्पणी पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि "मैंने कहा था कि भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे, मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश नहीं किया जाना चाहिए। मीडिया को देश का एजेंडा तय नहीं करना चाहिए, नेताओं को तय करने दीजिए एजेंडा, चाहे वे सत्ता में हों या विपक्ष में हों।"

बयान पर मीसा भारती ने पेश की सफाई।

Misa Bharti Reaction: राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने अपने उस बयान पर सफाई पेश की है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी समेत कई भाजपा नेताओं के जेल जाने का दावा किया था। अब मीडिया के सवालों पर मीसा भड़क उठीं और उन्होंने कह दिया कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।

मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर मीसा की सफाई

मीसा भारती ने कहा कि 'सारे भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे, अगर उनकी जांच होगी तो वो जेल जाएंगे, उनपर कार्रवाई होगी। मैंने जो कहा उसको तोड़ मरोड़कर पेश मत करिए और मीडिया देश में एजेंडा न सेट करे। ये नेताओं को सेट करने दें, चाहें वो सत्ता पक्ष के लोग हों या विपक्ष के नेता हों उनको एजेंडा सेट करने दीजिए।'

सीएम नीतीश कुमार पर लालू की बेटी का निशाना

मीसा ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2005 से आपने क्यों नहीं रोजगार दिया? क्यों हमें करना पड़ा, 17 महीने में जो हमको मौका मिला हमने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथों से करीब चार लाख नौकरियां देकर दिखाई है। उनको पहले क्यों नहीं याद आया, अब जब हमने करके दिखा दिया तब क्यों उनको याद आ रहा है। बिहार की जनता बहुत अच्छे से देख और समझ रही है, रोजगार मतलब तेजस्वी।

End Of Feed