बेगम देकर राजा लेना चाहते थे- अखिलेश यादव पर जयंत चौधरी का बड़ा हमला! शतरंज के सहारे विपक्ष को घेरा

Jayant Chaudhary: जयंत चौधरी का इशारा उन सीटों की ओर था, जो सीट बंटवारे के तहत पहले सपा उनकी पार्टी को दे रही है। जयंत ने कहा कि ऐसे तीन क्षेत्र हैं, जहां के लोग मुझे जानते हैं। मथुरा, बागपत और तीसरा कैराना।

लोकसभा चुनाव के लिए रैली को संबोधित करते हुए आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (फोटो- @jayant chaudhary)

मुख्य बातें
  • हाल ही में जयंत चौधरी ने सपा से तोड़ा है नाता।
  • अखिलेश यादव को छोड़ बीजेपी के साथ गए हैं जयंत चौधरी।
  • एनडीए के तहत जयंत चौधरी की पार्टी को 2 सीटें मिली हैं।
Jayant Chaudhary: कुछ दिनों पहले तक सपा के साथ रहे जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ जाने के बाद पहली बार अखिलेश यादव पर इशारों ही इशारों में हमला बोला है। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने एक रैली के दौरान कहा कि उनके पुराने साथी उन्हें बेगम देकर राजा लेना चाहते थे।

शतरंज के सहारे विपक्ष पर हमला

जयंत चौधरी ने शतरंज के खेल की याद दिलाते हुए कहा- "राजनीतिक और सामाजिक जीवन में रणनीति बहुत जरूरी है और यही राजनेता का काम है। शतरंज के खेल में विरोधी यह साबित करने की कोशिश करते हैं कि वे कमजोर हैं और फिर सामने वाले खिलाड़ी को हरा देते हैं। हमारा गठबंधन सहयोगी भी यही चाहता था। वो बेगम देना चाह रहे थे और बादशाह लेना चाह रहे थे।"
End Of Feed